हैदराबाद से एक दिलचस्प किस्सा सामना आया है, जहां एक लड़के ने कम उम्र में ही अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली. इस लड़के का नाम अगस्त्य जायसवाल है जिसकी उम्र 14 साल है. अगस्त्य ने अपनी पढाई हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से की है. बता दें, अगस्त्य ने बीए मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की.
कम उम्र में ही देता था 300 सवालों के जवाब
अगस्त्य के माता-पिता ने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह बचपन से ही बहुत इंटेलीजेंट थे. जब वह 2 साल के थे, तो वह 300 से भी ज़्यादा प्रश्नों के जवाब दे दिया करते थे. सब उनके इस टैलेंट से हैरान होते थे. अगस्त्य के माता-पिता ने यह भी बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहते हैं जिसके लिए वह खूब मेहनत करते हैं.

अगस्त्य ने बनाया 10वीं और 12वीं में रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दें, अगस्त्य जायसवाल ने तेलंगाना में 10वीं की बोर्ड परीक्षा को 9 साल में ही पास कर जाने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमे उन्हें 7.5 जीपीए मिला था. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 11 साल की उम्र में पास किया, जिसमे उन्हें 63 अंक मिले.
अगस्त्य हैं मोटिवेशनल स्पीकर
अगस्त्य कम उम्र में ही रिकार्ड्स बना चुके हैं, फिर चाहे वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा को पास करना हो या फिर ग्रेजुएशन को कम्पलीट करना. शायद यह किसी भी आम इंसान के लिए मुश्किल का ही सौदा हो सकता है मगर अगस्त्य ने जो किया वह किसी चमत्कार से कम नहीं है.

अगस्त्य को गाने और पियानो बजाने का भी शौक है. इतना ही नहीं, वह एक अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशन स्पीकर भी हैं और राष्ट्रीय स्तर के टेनिस प्लेयर भी हैं.
अगस्त्य की इस शानदार उपलब्धि पर उनके माता-पिता को बहुत गर्व है उनका कहना है कि सभी बच्चो में कोई न कोई टैलेंट छुपा होता है बस ये उस बच्चे के पेरेंट्स पर डिपेंड करता है कि वह उसमे छुपे टैलेंट को बहार कैसे निकलते हैं और इसके लिए बच्चे पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है, जिससे वह किसी न किसी काम को करके इतिहास रच सकता है.