मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीते दिनों धमकी भरे मैसेज मिले, जिसके बाद इसकी जांच पड़ताल की गई। यूपी 112 सेवा ने व्हाट्सएप नंबर पर मिली उड़ा देने की धमकी की जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस अफसरों ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। ऐसे में जब जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा हुआ तो योगी सरकार के नुमाइंदों के साथ-साथ पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए। दरअसल व्हाट्सएप पर धमकी देने वाला एक 15 साल का बच्चा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप पर मिली उड़ा देने की धमकी का मामला सुलझ गया है। यूपी पुलिस के इस मामले के तार मुबंई से जुड़े हैं। व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री को मिली धमकी की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया था। जांच की गई तो पता चला कि 15 साल के सुशांत ने सीएम योगी को धमकी दी थी।

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला 15 साल का सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से धर दबोच लिया गया है। वहीं पुलिस पूछताछ में सुशांत ने अपना आरोप कुबूल भी कर लिया है। खबरों की मानें तो नाबालिक ने मैसेज में योगी को धमकी देते हुए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था। बच्चे के पास से इस मामले में प्रयोग किया गया मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी बच्चे को सुधार गृह में भेज दिया गया है। इस मामले का खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है और पूछताछ में आरोपी ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप को भी स्वीकार कर लिया है।