बीते 24 घंटे में रामदेव बाबा सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड की लिस्ट में आ गए हैं। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ कि रामदेव बाबा अचानक से ट्रेंड की लिस्ट में आ गए? दरअसल यह बात सभी जानते हैं कि बाबा रामदेव अलग-अलग तरह से योग करने और योग क्रिया समझाने को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योगा कर रहे थे कि अचानक से फिसल कर कुछ इस अंदाज में नीचे गिरे उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड की लिस्ट में शुमार हो गया है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या खास है इस वीडियो में…
Ramdev does yoga on elephant .. FALLS 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
pic.twitter.com/6RbuHDzXZq— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) October 13, 2020
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि बाबा रामदेव हाथी की पीठ पर बैठकर प्राणायाम कर रहे थे कि अचानक वह हाथी के पीठ से फिसल कर धड़ाम से जमीन पर गिर गए हालांकि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई, लेकिन उसके बावजूद उनके गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स बाबा से लगातार इस वीडियो को लेकर चुटकी ले रहे हैं और पूछ रहे हैं बाबा जी चोट तो नहीं लगी…?

यह वीडियो मथुरा के रणरती आश्रम का है, जहां बाबा रामदेव ने इन दिनों योग शिविर लगाया है। इस दौरान बाबा आश्रम के संतो को योग के बारे में समझा रहे थे। साथ ही उन्हें नए-नए तरह के योग भी सिखा रहे थे। कि तभी अचानक हाथी थोड़ा सा हिल गया और बाबा जी नीचे गिर गए।

अच्छी बात यह रही कि जैसे ही वह हाथी की पीठ से जमीन पर गिरे वह तुरंत खड़े होकर हंसने लगे। उठते के साथ ही उन्होंने आसपास मौजूद सभी लोगों को बताया कि वह पूरी तरह ठीक है उन्हें कोई चोट नहीं आई है।