लखनऊ एयरपोर्ट से तस्करी का एक मामला सामने आया है, जहां 10 लाख का सोना बरामद किया गया है. दरअसल, आए-दिन विदेश में सोना तस्करी को लेकर तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाते ही रहते हैं लेकिन सभी तस्करों के इन तरीकों को एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी फेल कर देते हैं.
हालांकि, तस्करों ने सोने को स्क्रू की शेप देकर उन्हें ट्राली बैग में फिट किया था. इन सभी स्क्रू को कुछ ऐसे फिट किया गया था कि ये बिलकुल साधारण स्क्रू दिखाई दे रहे थे मगर एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को शक हुआ तो तस्कारियों की चालाकी पकड़ी गई.

जानकारी के लिए बता दें, इन सभी स्क्रू को ट्राली बैग में फिट करके विदेश से गोल्ड लाया जा रहा था. एयरपोर्ट अधिकारियों ने ट्राली बैग से सोने के करीब 46 स्क्रू को निकाला. इनका वजन लगभग 180.50 ग्राम था, जिसकी कीमत 9 लाख से भी ज़्यादा बताई गई.

बता दें, एक यात्री ट्राली बैग को लेकर दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से आया था हालांकि, उसे और ट्राली बैग में लाए गए सोने को जब्त कर लिया गया. फिलहाल, इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.