मालदीव में इन दिनों सितारों का मेला है और अब चार चांद लगाने पहुंची हैं सोनाक्षी सिन्हा । उन्होंने सफेद रेत पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं ।
New Delhi, Nov 24: मालदीव में इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का जैसे मेला लगा हुआ है, एक के बाद एक एक्ट्रेस यहां पहुपहुंच रही हैं । बीच से अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और फैंस के साथ अपने हैप्पी मोमेंट शेयर कर रही हैं । मालदीव में अब जो एक्ट्रेस पहुंची हैं वो हैं सोनाक्षी सिन्हा । जी हां, जूनियर शॉटगन मालदीव में हैं और अपनी लेटेसट तस्वीरों से उन्होंने सोशल मीडिया को गुलजार कर दिया है ।
बीच पर दिए पोज
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, उन्होंने मालदीव के खूबसूरत बीच से अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं । अपनी फोटो में सोनाक्षी सिन्हा ने खुद को आईलैंड गर्ल कहा है, सोना की तस्वीरें वायरल हो गई हैं । सफेद रेत पर सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ इस अंदाज में पोज किया है उन्हें देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं ।