गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस की चपेट में आए एक परिवार में 5 दिन के अंदर 3 लोग की जान चली गई, ऐसे में अहमदाबाद में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल धवल ने अपना पूरा परिवार खो दिया.
वैसे तो आए दिन कोरोना के मामले देश भर में बढ़ते ही जा रहे हैं मगर त्यौहार के चलते और ठण्ड की आगाज़ के बीच इसकी रफ़्तार तेज़्ज़ होती जा रही है जिससे लोगों के मन में एक बार फिर कोरोना जैसी महाबीमारी का डर बन गया है.

सूत्रों के मुताबिक़, सबसे पहले धवल के माता-पिता को कोरोना हुआ था उसके बाद उसके भाई को भी कोरोना जैसी महाबीमारी का सामना करना पड़ा. धवल के माता-पिता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ज़्यादा तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया. इसी बीच उनके भाई की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें आनन-फानन में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

परिवार वालों का सही तरीके से इलाज करवाने के बावजूद किसी की भी हालात में सुधार नहीं आया और देखते ही देखते धवल की माता नयना रावल का निधन हो गया. अगले दिन उनके पिता अनिल रावल की चल बसे और कुछ दिन बाद… हालत ज़्यादा बिगड़ने के चलते उनके भाई की भी कोरोना से मौत हो गई.
इस तरह धवल के घर में मातम छा गया और 5 दिन में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के लिए बता दें, पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ख़ास खासकर गुजरात में रविवार को 1400 से भी ज़्यादा नए मामले सामने आए, जिनमे से 15 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में गुजरात में नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया और सख्ती भी की गई.