हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहे हैं। सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाते हैं। कई बार ऐसी खबरें भी छाई रही है कि सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों ने काफी हंगामा खड़ा किया है। ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी की लाखों करोड़ों की संख्या में फैन फोलोइंग हैं।
हरियाणा से लेकर देश के हर कोने में सपना चौधरी का नाम आज छाया रहता है। देसी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। सपना चौधरी के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो बॉलीवुड से लेकर पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में तहलका मचा रहे हैं। सपना के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

सपना चौधरी के इन वायरल वीडियो में वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचती है, तो लाखों की भीड़ में उन्होंने अपने तुमको से समा बांध दिया है। सपना हमेशा अपने डांस परफॉर्मेंस में लोगों को अपने जबरदस्त डांस ठमकों से घायल करती आई हैं।
बात इन दिनों की करें तो सपना चौधरी का नाम इन दिनों इसलिए सुर्खियों में छाया हुआ है क्योकि सपना चौधरी ने अपने डांस परफॉर्मेंस की दुनिया में एक बार फिर से वापसी की है। दरअसल सपना चौधरी ने बीते अक्टूबर महीने में एक बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है और उनके परिवार में आई इस खुशखबरी को उनके पति वीर साहू ने सोशल मीडिया पर साझा किया था।

सपना चौधरी बीते 1 महीने से अपने कमबैक के कई क्लू अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दे रही थी। वही हाल ही में उन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस का वीडियो डालते हुए अपने कम बैक की जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट को साझा करते हुए लिखा है स्वागत नहीं करोगे हमारा।