सुरक्षा एजेंसियों को नगरोटा एनकाउंटर में एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जम्मू के साम्बा जिले में उस पाकिस्तानी सुरंग का पता लगाया है, जिसके जरिए जैश के आतंकियों ने घुसपैठ की थी।
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर 150 मीटर लंबी सुरंग मिली है। BSF के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 179 के पास इसे देखा। इस पर रेत की बोरिया रखी गई थीं।
खबर विस्तार
पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबो को लेकर एक बार फिर बेनकाब हुआ है। नगरोटा हमले की जांच में जुटी एजेंसियों को रविवार को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब बीएसएफ ने उस सुरंग का पता लगाया, जिसके जरिए चार जैश के आतंकियों ने घुसपैठ की थी।
जम्मू में BSF के IG एनएस जामवाल ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर इस सुरंग का मिलना यह साफ करता है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की मदद कर रही है। जामवाल ने कहा कि इस सुरंग के जरिए ही नगरोटा के एनकाउंटर में शामिल आतंकी घुसे थे। इसे हाल में ही बनाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि अब यह भी साफ हो गया है कि आतंकियों की मदद करने के लिए उनके साथ कोई न कोई गाइड भी था। जिसने आतंकियों को इस सुरंग से हाईवे तक पहुंचाया।
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक जिस सुरंग को पार कर इस महीने की 18 तारीख को पाकिस्तान के शक्करगढ़ से चार जैश के आतंकी जम्मू पहुंचे थे, उसका सुरक्षाबलों ने पता लगाया है।
उनके मुताबिक यह एक बड़ी कामयाबी है और तबाही का जो सामान 19 तारीख को आतंकी ला रहे थे, वो इसी टनल से आतंकी लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास से जो सामान मिला, उसी के सबूतों की बुनियाद पर जांच यहां तक पहुंची।
उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी सबूत बीएसएफ के साथ शेयर किए गए. जिसके बाद इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। तब जाकर रविवार को करीब 12 बजे यह टनल मिली।
150 मीटर लंबे सुरंग से हुई घुसपैठ
जानकारी के अनुसार ये सुरंग सांबा सेक्टर में रिगाल बॉर्डर पोस्ट के पास मिली। खुलासा ये भी हुआ है कि नगरोटा हमले के जैश आतंकी इसी सुरंग से घुसे थे। मतलब साफ है कि भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए पाकिस्तान अब नए-नए पैंतरे अपना रहा है।
4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था
बता दें, नगरोटा में गुरूवार को 4 आतंकियों ने हमला किया था। चारों आतंकियों की नापाक साजिश को भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। अब इस सुरंग के मिलने के बाद पाकिस्तान की तरफ शक की निगाहें बढ़ चली है।