अक्सर बॉलीवुड से जुड़े हुए लोग धर्म और धार्मिक चीजो से अलग नजर आते है और अगर आप उनको देखेंगे तो वो इन सबसे ख़ास मतलब रखते नही है लेकिन अगर आप अभिनेत्री सना खान को देखेंगे तो वो इन सबसे कई ज्यादा लाग दिखती है और ये बात अब हाल ही में सच हो गयी है. जानी मानी और पोपुलर फिल्म ऐक्ट्रेस सना खान ने शादी कर ली और है जिस व्यक्ति से सना ने शादी की है वो कोई एक्टर या फिर व्यापारी या फिर उनके टाइप का इंसान नही है.
सना खान ने जिससे शादी की है वो सूरत का मुफ़्ती अनस है और सना ने ये शादी अनस के साथ में इस 20 नवम्बर को की थी और ये शादी काफी अच्छे खासे और धूम धाम के साथ में हुई है. सना खान की मुफ़्ती अनस के साथ में शादी की ये तस्वीरे भी जमकर के वायरल हुई है जिस पर लोग अपने अपने तरीके से प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
जहाँ शादी में सना ने सफ़ेद रंग की ड्रेस और सफ़ेद हिजाब पहना हुआ है वही मुफ़्ती अनस ने भी सफ़ेद रंग के कपडे पहने हुए है. कई लोग इस पर उन्हें बधाई दे रहे है तो कई सारे लोग ऐसे भी है जो इस पर हैरानी जता रहे है. वैसे ऐसा नही है कि सना ने ये कोई पहली बार ऐसा कुछ किया है. सना शरू में बॉलीवुड में काफी अच्छा कर रही थी और उसने जय हो और वजह तुम हो जैसी फिल्मे भी की है.
इसके बाद में वो बिग बॉस में भी नजर आयी लेकिन फिर खबर आयी कि उसने इंडस्ट्री को बाय बाय बोल दिया हिया और वो मजहबी जिन्दगी जीने में लगी है. इसके बाद से वो गायब ही थी और अब अचानक से मुफ़्ती अनस के साथ में निकाह करके वो सुर्खियों में आ गयी है.