दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की पत्नी राजकुमारी हाय को अपनी ही बॉडीगार्ड से प्यार हो गया है। राशिद अल मकतूम की पत्नी और बॉडीगार्ड के रिश्तो को लेकर इन दिनों खबरों का बाजार एक बार फिर गर्म है। राजकुमारी हया ने आपने इस रिश्ते के बारे में चुप रहने के लिए बॉडीगार्ड करीबन 12 करोड़ रुपए दिए है। वही ब्रिटेन के कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर डेली मेल ने इस खबर को लेकर दावा किया है कि दुबई किंग शासक ने राजकुमारी को बताए बिना शरिया कानून के तहत उन्हें फरवरी 2019 में तलाक दे दिया था।

खबरों की माने तो दुबई शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की पत्नी राजकुमारी हया ने अपने बॉडीगार्ड रसेल फ्लावर को अपने रिश्ते को छुपाने को लेकर 12 करोड रुपए दिए हैं। बॉडीगार्ड शादीशुदा है लेकिन अपने लव-अफेयर्स की वजह से बॉडीगार्ड की शादी भी टूट गई है। वही बीते काफी लंबे समय से राजकुमारी हया दुबई छोड़कर ब्रिटेन में रह रही हैं।

वहीं राजकुमारी हया ने अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा दायर किया था। अब ब्रिटेन कोर्ट ने इस मामले में फैसला उनके पक्ष में सुनाया है। साथ ही वहीं इस मामले में कई अहम खुलासे भी हुए है। राजकुमारी और उनके बॉडीगार्ड के बीच यह अफेयर साल 2016 से शुरू हुआ था और तभी से वह बॉडीगार्ड राजकुमारी के लिए उनके हर काम क्या करता था।

राजकुमारी हया अपने बॉडीगार्ड को काफी महंगे गिफ्ट दिया करती थी, जिनमें 12 लाख की घड़ी से लेकर 50 लाख की बंदूक जैसी महंगी चीजें भी शामिल है। बता दे राजकुमारी हया दुबई के शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम की छठे नंबर की सबसे कम उम्र वाली पत्नी है।