यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान के चलते मैनपुर जिले की रहने वाली छात्राओं ने एक दिन की थानेदारनी बनकर यह साबित कर दिखाया कि सभी को अनुशासन का पालन करना चाहिए. सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं, वह जनता की भलाई के लिए ही लिए गए हैं.
बता दें, सभी छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की और जनता की समस्याएं भी सुनी. इसी बीच एक छात्रा के पिता बिना मास्क लगाए घूम रहे थे कि अचानक सामने उनकी बेटी थानेदार बनकर आ गई. बेटी ने खाकी का फर्ज़ पूरा करते हुए पिता का चालान काटा और बिना मास्क घूमने पर उनको सबक भी सिखाया. छात्रा के इस बर्ताव से पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

दरअसल, योगी के मिशन शक्ति अभियान के चलते कोतवाली शहर में एक दिन की थानेदारनी बनी हनी शर्मा ने लोगों की सभी समस्याओं को सुना और सीयूजी नंबर पर मिलने वाली सभी शिकायतों का निपटारा करने के लिए आदेश भी दे डाले. हनी ने खाकी वर्दी का फर्ज़ पूरा करने के चलते लोगों को हेलमेट पहनने और मास्क लगाने की हिदायत दी.
इतना ही नहीं, उसने अपने पिता कृष्णकांत शर्मा को बिना मास्क लगाए घुमते देख चालान भी काट दिया. बता दें, हनी के साथ-साथ महिला थाने में एक दिन की इंचार्ज बनी वंशिका चौहान ने भी पुलिस के कामों की बारीकियों को समझते हुए अपनी ड्यूटी निभाई. मौली चतुर्वेदी ने किशनी थाने में, महक चौहान ने कुरली थाने में, आदि सभी छात्राओं ने थाने की कमान संभाली.

सीएम योगी द्वारा इस मिशन की शुरुआत नवरात्रों में हुई जो अगले वासंतिक नवरात्र तक चलता रहेगा. इस अभियान की शुरुआत लखनऊ से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तो बलरामपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इस अभियान को एक मिशन के तौर पर देखा जाएगा, जिसमे महिलाओं की सुरक्षा से लेकर उनका सम्मान और स्वावलंबन सर्वोपरि रखकर कार्य किए जाएंगे और इसी के साथ हर महीने एक सप्ताह को विशेष अभियान के रूप में मनाया जाएगा.