नई नवेली मां बनी हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने डांसिंग की दुनिया में कमबैक किया है। ऐसे में उन्होंने स्टेज पर पहुंचते ही अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस के दौरान कहा स्वागत नहीं करोगे हमारा? सपना चौधरी का यह सलमान एंट्री अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सपना चौधरी अपने डांस परफॉर्मेंस में बेहद खूबसूरत लग रही है। साथ ही उनका डांस भी बेहद जानदार नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि हरियाणवी क्वीन हाल ही में मां बनी है। सपना चौधरी ने बीते अक्टूबर महीने में बेबी बॉय को जन्म दिया है। हालांकि बेबी के जन्म के बाद ही सपना चौधरी को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा था, जिसे लेकर उनके पति वीर साहू ने उनकी ओर से उनके फैंस को जवाब दिए थे।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने डांस परफॉर्मेंस से लाखों-करोड़ों दिलों को दीवाना किया है। ऐसे में सपना चौधरी का यह कम बैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग का सूट पहन कर डांस करती नजर आ रही है। उनके फैन्स उनकी इस परफॉर्मेंस को काफी इंजॉय कर रहे हैं। बात ऑन स्क्रीन की हो या ऑफ स्क्रीन की सोशल मीडिया पर उनका यह डांस काफी पॉपुलर हो गया है।

अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा है स्वागत नहीं करोगे दोबारा हमारा? बता दे कि सपना चौधरी के मां बनने के बाद यह पहली बार है जब उन्होंने स्टेज डांस परफॉर्मेंस दी है। सपना चौधरी को डांस करना और गाने गाना बेहद पसंद है। सपना चौधरी बतौर डांसर और सिंगर हरियाणवी मनोरंजन की दुनिया में खासा नाम कमा चुकी है।

बता दे इससे पहले भी सपना चौधरी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने कम बैक की झलक तस्वीरों के जरिए शेयर की थी। इन फोटोस में सपना वाइट गाउन के साथ हरे रंग के स्पार्कल लिपस्टिक में काफी अतरंगी, लेकिन खूबसूरत लग रही थी।