बॉलीवुड की दुनिया से इन दिनों एक के बाद एक शॉकिंग खबरें आ रही है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से छाई हुई है और यह है सना खान की…बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को बीते दिनों अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब उनकी शादी के बंधन में बंधने की खबर सामने आई है। सना खान ने बीते शुक्रवार को अपने परिवार वालों की मौजूदगी में मौलाना मुफ्ती अनस से सूरत में निकाह किया है। उनके निकाह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

फिल्म जय हो की एक्ट्रेस सना खान ने सूरत में मौलाना मुफ्ती अनस से शादी की है। शादी के दौरान उनका परिवार मौके पर मौजूद था। सना और मौलाना मुफ्ती अनस सफेद कलर के वेडिंग कॉस्टयूम में नजर आए। सना ने वाइट कलर का बेहद खूबसूरत गाउन डाला है। वह बेहद प्यारी लग रही है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों को शादी की बधाइयां भी मिल रही है।

बता दे सना खान ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। इसक दौरान सना खान ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखते हुए इस बात का ऐलान किया था कि वह अब बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपने फैंस को अब तक उनका साथ निभाने के लिए शुक्रिया भी कहा था।

सना खान और मौलाना मुफ्ती अनस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सना खान मौलाना के साथ केक भी काटती नजर आ रही है और दोनों इस मूमंट को एंजॉय करते भी दिखाई दे रहे हैं।

खबरों की माने तो एजाज खान ने सना खान को मुफ्ती अनस से मिलवाया था। मूफ्ती अनस पेशे से एक मौलाना है। फिलहाल उनकी इस खुशी में उनके फैंस काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।