दुनियाभर में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 90 लाख के पार हो चुका है। कोरोना संक्रमण देश में जितनी तेजी से फैल रहा है उतनी ही तेजी से पहाड़ी इलाकों में भी इसका संक्रमण फैला हुआ है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

दरअसल यहां के लाहौल स्पीति जिले के एक गांव का एक व्यक्ति कोरोना नेगेटिव है। ऐसे में हैरान करने वाली बात यह है कि पूरे गांव में वह इकलौता व्यक्ति है जो कोरोना ना नेगेटिव है। खबरों की माने तो लाहौल स्पीति जिले के इस गांव की कुल आबादी करीबन 42 लोगों की है, जिसमें से 41 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके बाद लाहौल स्पीति में कोरोना संक्रमित हो कि कुल संख्या 890 के पार हो गई है। ऐसे में 42 में से 41 लोगों का कोरोना संक्रमित पाया जाना यह बात समझ में आती है, लेकिन उन 42 लोगों के बीच में से 41 के संक्रमित होते हुए भी एक व्यक्ति का कोरोना असंक्रमित होना लोगों को काफी हैरान कर रहा है। ऐसे में साफ है कि मौजूदा समय में कोरोना से बचाव ही एकमात्र सहारा है।

बात भारत की करें तो भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 90 लाख 4 हजार के पार हो गया है। इनमें से अब तक 1 लाख 32 हजार 202 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तो कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 93 हजार बताई जा रही है। बता दे पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 491 बढ़ गई है। अब तक कुल 84 लाख 28 हजार लोग कोरो को मात देकर ठीक हो चुके हैं।