तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद बीते 24 घंटे से बारिश के पानी से त्राहिमाम कर रही है। 24 घंटे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में हैदराबाद शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। सड़कों पर गाड़ियां तैर रही है और आलम यह है कि लोगों को बाहर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं मौसम विभाग का भी इस मामले में यह कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक बारिश नहीं रुकेगी। ऐसे में परेशानी और बढ़ सकती है।

वहीं इस मामले पर मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो मंगलवार सुबह 8:30 से रात 9:00 बजे तक मलकानगिरी जिले से सिंगापुर टाउनशिप में सिंगापुर टाउनशिप में 292.5 मिमी तक बारिश हुई और यदाद्री-भोंगीर जिले के वर्केल पाल्ले में 250.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कई इलाकों में बारिश का कहर अभी भी जारी है।

वही प्रकृति के इस त्राहिमाम की मार झेल रहे लोगों के बचाव के लिए पुलिस दल, एनडीआरएफ और जीएचएमसी के आपदा कार्रवाई दल के कर्मी सभी स्थानों पर पहुंच गए हैं और लोगों को बचाने का काम जारी है। यह सभी बचाव दल उन सभी जगह मौजूद हैं, जहां पानी काफी ज्यादा भर गया है। पुलिस ने बताया कि यहां जलभराव के कारण एक सरकारी बस पलट गई है, जि समें से 33 यात्रियों को अब तक निकाला जा चुका है।

हैदराबाद के ज्यादातर इलाकों में बारिश का कहर अब भी जारी है। वहीं इस मामले पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तेलंगाना, हैदराबाद समेत कुछ स्थानों पर बुधवार और गुरुवार को बारिश का कहर जारी रह सकता है। बता दे अब तक भारी बारिश के कहर से तेलंगाना से लेकर हैदराबाद तकरीबन 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाले लोगों में एक घटना चंद्रयान घटा क्षेत्र की है. जहां एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना इब्राहिमपटनम इलाके की है, जहां पुराने मकान की छत गिरने से 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है। फिलहाल जहां एक और बारिश का कहर जारी है तो वहीं दूसरी और बचाव दल भी पूरी जुगत के साथ लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है। ऐसे में लोगों से इस मुश्किल घड़ी में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।