तुर्की से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है…जहां आज के महंगाई भरे जीवन में घर का सामान लेना आम इंसान के लिए मुश्किल होता जा रहा है, वहीं एक शख्स को तुर्की में दूध से भरे टब में नहाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, यह मामला तुर्की से एक डेयरी का है जहां एक शख्स दूध की फैक्ट्री में काम करता था. इस शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है जिसमे वह दूध से भरे टब में पुराने ज़माने के राजा महाराजाओं जैसे स्नान कर रहा था. वीडियो के वायरल होते ही तंत्र द्वारा कड़े कदम उठाने के चलते डेयरी को सील किया गया. इसी के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
Süt toplama tesisinde çekilen video sonrası gözaltına alınan çalışan, “O süt değildi, kazanları yıkadığımız deterjandı” diye ifade verdi https://t.co/IMrpxZbBtT
— Neden TT oldu? (@nedenttoldu) November 6, 2020
प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
प्रशासन ने तंत्र द्वारा मानव सुरक्षा के लिए असुरक्षित काम करने के चलते डेयरी को सील कर दिया. इसी के साथ उन्होंने दूध से बने टब में नहा रहे उगुर टटगट नाम के व्यक्ति और उसकी वीडियो बनाने वाले को हिरासत में ले लिया है.

कोरोना काल में इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई और ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसमे से एक वीडियो पिछले साल की है जब एक महिला ने आइसक्रीम को चाटकर फिर से फ्रीजर में रख दिया था या फिर भारत में एक फलवाला जो फलों को चाट-चाट कर बेच रहा था. इन वीडियोज़ के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई, लोगों ने आपत्तिजनक कमैंट्स भी दिए जिससे सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया.