मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपना धर्म बदला और फिर शादी कर ली बता दें, सीधी के गायत्री मंदिर में हुई इस शादी की चर्चा इन दिनों ज़ोरो शोरो से हो रही है रवीना खान ने हिन्दू धर्म को अपनाया और रूबी शर्मा बनकर एक हिन्दू युवक से शादी की.
इतना ही नहीं, इस नए जोड़े को शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारियों ने शादी में मदद की और सुरक्षा का आश्वासन देते हुए नई ज़िन्दगी जीने को कहा. धर्म परिवर्तन होते ही रवीना का नाम रूबी पड़ गया और शादी होते ही वह रूबी शर्मा कहलाई.
रवीना खान की शादी कई साल पहले रीवा जिले के आमिरती गांव में हुई थी लेकिन उसका पति आए-दिन उससे मारपीट करता रहता था, जिससे तंग आकर रवीना ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म को अपनाया और सीधी के रहने वाले सूर्य प्रकाश शर्मा से लव मैरिज कर ली.

रवीना और सूर्य दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते थे मगर दोनों के अलग धर्म होने के चलते वह एक दूसरे से शादी नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, रवीना ने शिवसेना नेताओं से संपर्क करके उन्हें अपनी समस्या बताई… शिवसेना के पदाधिकारियों ने दोनों की मदद के नाम पर उनकी गायत्री मंदिर में शादी कराई. इतना ही नहीं, पार्टी के सदस्यों ने इस नए जोड़े को सुरक्षा का आश्वासन भी दिया.
रवीना उर्फ़ रूबी ने शादी के बाद बताया कि उसका पहला पति उसे बहुत मारता था. उसे गाली भी दिया करता था. विरोध करने के बावजूद मायके वालों का साथ न देने के बाद वह कमज़ोर पड़ गई, जिसके चलते उसने अपनी मर्ज़ी से दूसरी शादी की और अब वह अपने दूसरे पति के साथ खुश हैं और अपनी पूरी ज़िन्दगी उन्ही के साथ बिताना चाहती हैं.