हाथरस मामले वे लगातार उठ रही सीबीआई की मांग के बाद अब इस मामले का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की टीम ने संभाल लिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने हाथरस के बुलगढ़ी गांव का दौरा किया, जहां घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़िता के भाई से पूछताछ की।

जांच के दौरान जांच एजेंसी ने युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच शुरू करते हुए पहले गांव पहुंची और पूरे हादसे को एक बार फिर नाट्य रूपांतरण के तौर पर दोहराया। इस दौरान टीम के साथ मृतक का भाई भी मौजूद था। सीबीआई की टीम ने मृतक के भाई से इस दौरान लंबी पूछताछ की और कई सवाल पूछे। कई घंटों चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें घर छोड़ दिया।

सीबीआई की टीम ने इस दौरान पीड़ित परिवार के घर पर भी पीड़िता के कई सीन का रिक्रिएशन किया और वहां भी कई सवाल पूछे। इस बात का खुलासा पीड़िता के भाई ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान किया है। हालांकि पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने सीबीआई की टीम द्वारा पीड़िता के भाई से पूछताछ की खबर की पुष्टि तो की है, लेकिन इसकी किसी भी तरह से विस्तार पूर्वक जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है।

पीड़िता के भाई ने बताया सीबीआई की टीम सबसे पहले उसे घटना की नींव यानी बाजरे के खेत में ले गई। इस दौरान खेत में ले जाकर टीम ने कई सवाल पूछे। सीबीआई ने पूछा कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त पीड़िता कहां लेटी हुई थी? पीड़िता की मां क्या कर रही थी? वह मां से कितनी दूरी पर लेटी हुई थी? उस वक्त तुम कहां थे? इसके साथ ही टीम ने यह भी पूछा कि पीड़िता को उस वक्त कितनी चोट आई थी? इलाज के लिए उसे कहां लेकर गए थे?

इसके अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो पीड़िता के भाई को लेकर वहां भी गई, जहां पीड़िता के शव को पुलिस ने देर रात जलाया था। पीड़िता के भाई ने बताया कि पुलिस ने वहां मौजूद दूसरे कपड़ों को लेकर भी उससे बातचीत की, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि वह उनकी दादी के कपड़े हैं, जिनका हाल ही में कुछ समय पहले निधन हुआ था।

वहीं पीड़िता के भाई ने यह भी बताया कि पुलिस पर उठ रहे सवालों को लेकर अब तक उनसे सीबीआई की टीम ने कोई सवाल नहीं किया है। साथ ही पीड़िता से जुड़े कई समानों को भी जांच ऐजंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल सहित पूछताछ जारी है।

इसके बाद सीबीआई की टीम पीड़िता के भाई को लेकर हाथरस गेट थाना क्षेत्र के कृषि निर्देशक कार्यालय स्थित अपने स्थायी कैंप कार्यालय पर भी पहुंची और वहां उनसे कई घंटों पूछताछ की। इस दौरान पूछे गए सवालों का खुलासा ना ही अब तक पीड़िता के भाई ने किया है और ना ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने। फिलहाल इस मामले में आज भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुलाया है।