अभी इन दिनों में नेहा कक्कड़ अपनी जिदंगी के फुल आनंद लेने के मूड में नजर आती है और जिस तरह की जिदंगी वो जी रही है वो हर किसी लडकी के लिए एक तरह से आइकोनिक ही होती है इस बात में कोई भी संशय नही है और हर कोई उस पल को जी लेना चाहता है इस बात को तो आप भी मानते ही होंगे. अब आप नेहा के हनीमून को ही ले लीजिये वो अपने हनीमून को लेकर के सारे अपडेट लोगो के सामने खुलकर के सामने रखे है जो कोई भी नही करता है.
अब बात जब तक अपडेट की बात तक तो ठीक है लेकिन फिर जब बात ये हो जाती है कि आप अपने बेडरूम की बाते भी शेयर कर रहे है तो आपको आये न आये लेकिन कुछ शर्मीले लोगो को शर्म आ ही जाती है और ऐसा ही कुछ यहाँ पर भी देखने में आया है.
View this post on Instagram
नेहा अपने बेडरूम विडियो में बच्चे के इशारे करते हुए नजर आ रही है यानी अब शादी के बाद में उनको बेबीज भी चाहिए और अब ये सपना तो उनका रोहनप्रीत ही पूरा कर सकते है इस बात में कोई भी संशय नही है. अभी बात अगर करे तो नेहा अभी भी दुबई में ही है और अपने इन पलो को काफी अच्छे तरीके से एन्जॉय करने में लगी हुई है.
रोहनप्रीत ने भी अपने इन्स्टा अकाउंट के जरिये कई सारी चीजे और खूब सी खूबसूरत बाते है जो शेयर करी है और ये अपने आप में बड़ी ही लाजवाब है जो बताती है कि एक कपल को किस टाइप से रहना करना चाहिए और दोनों के बीच में किस तरह की बोन्डिंग हो तो ज्यादा बेहतर रहता है. अभी ये कपल वापिस कब लौटेगा और कब हमें इंडिया में नजर आएगा इस पर कोई खास अपडेट मौजूद नही है.