अभी हाल ही में दिवाली का त्यौहार गुजरा है और कही न कही ये पर्व अपने आप में बहुत ही अधिक यूनिक और ख़ास होता है जो धर्म की जीत और जिन्दगी ममे खुशियों के बारे में बताता है और सब लोगो के सामने चर्चा को एक तरह से इंगित करता है. ये चीज बहुत ही अच्छी और बेहतरीन है इस बात में कोई भी संशय नही है और बॉलीवुड सितारे भी इस पर्व को खूब मजे के साथ में मनाते है जिनकी कुछ एक झलक हम आपके सामने लेकर के आये है.
प्रीती जिंटा ने एकदम भारतीय ड्रेस में हाथ में पूजा की थाली लेकर किए सब लोगो को दिवाली की बधाई दी है और ये नजारा अपने आप में मन को काफी सुन्दर लग भी रहा है. इस तरह की चीजे होती है वो ही दिवाली को खूबसूरत बनाती है.
Happy Dhanteras and a very Happy Diwali & a Happy New Year to all of you ❤️ May this festival of lights bring light into the darkest spaces & places in our lives & fill everyone with happiness & prosperity. Love you all ❤️ #HappyDiwali #Happiness #Light #Love #Celebration #Ting pic.twitter.com/VC27gIMkEW
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 14, 2020
अब बात करे अगर हम सलमान खान की तो उन्होंने काफी रंग बिरंगा सा कुर्ता पहन रखा था और इसमें वो काफी ज्यादा जच भी रहे थे. इस लुक के साथ में उन्होंने सब लोगो को इस दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी है.
अब बात करे अगर हम फेमस अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की तो वो भी बहुत ही शानदार तरीके से ये त्यौहार सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे है और ये बहुत ही ज्यादा ख़ास हो जाता है.
बिपाशा बासु ने भी अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ में भारतीय परिधान में फोटो खींचकर के शेयर की और लोगो को दिवाली की शुभकामनाएं या फिर कहे ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी है.
ऐसा ही कुछ नजारा हर तरफ नजर आया और सब लोगो ने बहुत ही अच्छे तरीके से खूबसूरत तरीके से दिवाली को सेलिब्रेट किया है और कही न कही ये समय बहुत ही ज्यादा शानदार और बेहतरीन रहा है जो लोगो को पसंद आया है.