टीवी जगत का सबसे कंट्रोवर्शियल शो माना जाने वाला बिग बॉस एक बार फिर शुरू हो गया है। हर साल की तरह सितंबर और अक्टूबर में शो का आगाज हो जाता है। ऐसे में रविवार को सलमान खान ने बिग बॉस-14 के पहले वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को खुलकर चेतावनी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपनी गेम ठीक से खेलों, फालतू में चिल्लाने-चीखने का कोई मतलब नहीं बनता है।

इस दौरान उन्होंने अपनी इन बातों की आड़ में अर्नब गोस्वामी को भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि टीआरपी के नाम पर चीखो-चिल्लाओ मत और जो असल में गेम है उसे खुलकर खेलों। गौरतलब है कि इशारों इशारों में शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट को टीआरपी को लेकर कुछ बातें भी समझाई, जिसमें उन्होंने समझाया कि सिर्फ टीआरपी को पाने के लिए वह लोग कुछ भी ना करें।

सलमान ने कहा कि वह जो है वहीं दिखाएं वरना लोग उनका चैनल बंद कर देंगे। आगे सलमान खान ने यह भी कहा कि जो मुझे कहना है इनडायरेक्टली मैंने कह दिया। हालांकि सलमान खान ने अपनी पूरी बात ने अर्णब गोस्वामी का नाम या उनके चैनल रिपब्लिक भारत का नाम कहीं भी नहीं लिया, लेकिन लोग इसे अर्नब गोस्वामी के साथ जोड़कर देख रहे हैं।

दरअसल हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत मामले में हुए ड्रग एंगल के खुलासे पर चुप्पी साधे बैठे सलमान खान पर अर्णब ने निशाना साधा था। वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि कहां हो सलमान? कहां छुपे हो सलमान? चुप क्यों हो सलमान? उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अर्णब गोस्वामी के इसी सवाल के जवाब में सलमान खान ने वीकेंड का वार में यह वार अर्नब गोस्वामी पर किया है।

बता दे हाल ही में अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत पर चैनल को टीआरपी लाने के मामले में घेरा गया है। इस मामले में रिपब्लिक भारत और अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और अब तक कोई बड़ा खुलासा सामने नहीं आया है।