अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, पहली बीवी से 5 बच्चों के बाद अब उन्होंने दूसरी सगाई कर ली है ।
New Delhi, Nov 13: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान असगर अफगान दोबारा शादी करने जा रहे हैं । यह उनकी दूसरी शादी होगी । उनकी पहली पत्नी से उनके पांच बच्चे हैं । काबुल के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अफगान तीनों फॉर्मेट में एक बल्लेबाज के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के साथ अफगानिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं । अफगानिस्तान के एक सीनियर जर्नलिस्ट ने असगर अफगान की दूसरी सगाई की जानकारी दी है ।
कमाल के खिलाड़ी
असगर अफगान ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था । उन्होंने अब तक खेले गए अपने 111 वनडे मैचों में 24.54 की औसत और 66.72 के स्ट्राइक रेट से 2356 बनाए हैं । उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.15 की औसत और 107.58 के स्ट्राइक रेट से 1248 रन बनाए हैं । अफगान ने अपने करियर में अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 249 रन बनाए हैं ।
सीनियर जर्नलिस्ट ने दी बधाई
इब्राहिम नाम के एक जर्नलिस्ट ने अफगान की दूसरी सगाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, बताया – ”अफगानिस्तान के नेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान असगर अफगान दूसरी बार सगाई की है । उनकी पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा भी है । कप्तान को दूसरी पारी के लिए शुभकामना।”
अफगानिस्तान के बेस्ट कैप्टन
असगर अफगान का नाम, सबसे अच्छे कप्तानों में से एक माना जाता है । अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है । फरवरी 2015 में मोहम्मद नबी से उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी, इसके बाद नए कप्तान की जरूरत नहीं पड़ी । हालांकि वर्ल्डकप 2019 से पहले गुलबदीन नायब को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन टीम बुरी तरह हार गई । वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का परफॉर्मेंस निराशाजनक
रहा था, टीम ने सारे नौ लीग मैच हारे और आखिरी स्थान पर रही । इसके बाद राशिद खान को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया, असगर अफगान उपकप्तान रहे । लेकिन दिसंबर 2019 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को एक बार फिर से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी ।