बिहार चुनाव का रिजल्ट आने वाला है ऐसे में रुझानों को देखकर यह बात साफ नजर आ रही है कि शायद 7वीं बार नीतीश कुमार बिहार सीएम पद संभाल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको नीतीश कुमार की जिंदगी से जुड़ा एक खास किसका सुनाएंगे। साथ ही बताएंगे कि उनका परिवार लाइमलाइट से क्यों दूर रहता है।
बात चाहे नीतीश कुमार की पत्नी की हो या उनके बच्चों की…खबरों में उनका नाम कभी चर्चाओं का विषय नहीं रहा। नीतीश कुमार बिहार सीएम के तौर पर जितनी प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं, उतना ही उनका परिवार बेहद साधारण जीवन जीता है और लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहता है।

स्कूल टीचर से हुआ नीतीश को प्यार
नीतीश कुमार की पत्नी का नाम मंजू है। मंजू पटना में एक स्कूल टीचर के तौर पर काम करती थी। दोनों ने साल 1973 में कोर्ट मैरिज की थी। दरअसल जहां एक ओर नीतीश कुमार ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते थे तो वही मंजू सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखती थी।
ऐसे में दोनों की शादी को लेकर उस दौरान काफी विवाद खड़ा हुआ था। इस इंटरकास्ट मैरिज को लेकर खड़े विवाद के बीच दोनों ने समाज की सोच को दरकिनार करते हुए साल 1973 में कोर्ट मैरिज कर एक मिसाल पेश की थी।

दिल्ली में ली थी पत्नी ने अंतिम सांस
नीतीश कुमार ने जब से राजनीति में कदम रखा तब से अब तक कभी नीतीश कुमार के पत्नी का नाम खबरों में नहीं रहा। उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद था। नितीश कुमार की पत्नी का निधन दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में हुआ था। रेस्पिरेट्री फेल होने और सीवियर बाइलेटरल निमोनिया होने के कारण उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गयास जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

फूट-फूट कर रोएं थे पत्नी के निधन पर नीतीश
खबरों की माने तो नीतीश कुमार अपनी पत्नी के निधन के बाद काफी दुखी नीतीश कुमार की पत्नी के निधन की जो तस्वीरें सामने आई उनमें उनका चेहरा देखकर यह बात साफ थी कि वह अपनी पत्नी के निधन पर बेहद दुखी थे उनके निधन के बाद नीतीश कुमार उनके अंतिम विदाई के दौरान फूट-फूटकर रोते नजर आए थे।

लाइमलाइट से दूर रहता है परिवार
जिस प्रकार नीतीश कुमार की पत्नी खबरों और लाइमलाइट से दूर रहती थी ठीक उसी तरह नीतीश कुमार का बेटा निशांत भी इन सब से दूर रहता है। नीतीश के बेटे निशांत का नाम कभी भी विवादों में नहीं आया। निशांत पेशे से एक इंजीनियर है। वह बीआईटी मिश्रा से ग्रेजुएट है और अक्सर खास मौकों पर परिवार के साथ नजर आते हैं।

बता दे एक समय में नीतीश कुमार भी इंजीनियर रह चुके हैं। नीतीश कुमार ने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह कुछ समय तक बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में कार्यरत रहे, हालांकि राजनीति की तरफ रुझान के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ राजनीति का रुख किया और तब से अब तक को राजनीति में सक्रिय है।