बहुत ही अधिक लम्बे समय से सरकारी नौकरी का इन्तजार कर रहे लोगो के लिए एक राहत से भरी हुई खबर आयी है और वो ये है कि कुछ एक पद ग्रेजुएशन कर चुके लोगो के लिए निकले है और इसके लिए आप भी आवेदन कर सकते है. चलिए आपको पूरी नोटीफिकेशन और योगता से लेकर प्रोसेस सम्बंधित सारी की सारी जानकारियाँ दे देते है ताकि आपके लिए भी यहाँ पर काफी आसानी हो सके और कही न कही ये चीज को लेकर के लोग उत्साहित भी है क्योंकि वेकेंसी की संख्या अच्छी खासी है.
पहले तो ये जान लीजिये कि ये नौकरियां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निकाली गयी है और पदों की संख्या कुल 854 होगी जिन पर भर्ती होने जा रही है. ये सारी भर्तियाँ ग्रेड 2,4,5 और 6 के लिए होगी जिनमे तनख्वाह भी आपको एक तरह से अच्छी खासी मिल जाती है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आप https://sssc.uk.gov.in/ इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है और वही पर ही आप एक सामान्य और छोटी सी फीस भर के वहाँ पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. इसके बाद में आपको एक लिखित परिक्षा में भाग लेना होगा और उस परिक्षा को अगर आप पास कर लेते है तो फिर आपको ये नौकरी मिल जायेगी और आप आगे की प्रक्रिया के जरिये नौकरी को प्राप्त कर सकेंगे यहाँ पर आपको तनख्वाह 20 हजार से शुरू हो जाती है और सवा लाख रूपये तक चली जाती है.
इसलिए लोग इसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन करते है और अगर आप भी चाहते है तो आप भी यहाँ पर आवेदन करके अपना करियर बना सकते है. हालांकि कम्पीटीशन काफी तगड़ा रहता है तो ऐसे में इसे हासिल करना कोई आसान और हंसी खेल नही होता है ये भी मानकर के चलना होगा जो कि सच है.