
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
Meet our next contestant Komal Tukadiya!. Watch her on the hotseat on #KBC12, this Monday at 9PM. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/km7iaAh1zE
— sonytv (@SonyTV) October 10, 2020
अमिताभ बच्चन ने जो कोमल से सवाल पूछा था, वह भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित था। कोमल इस सवाल का जवाब देने के दौरान फंस गई थीं। आखिरकार उन्हें इसका सही जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा। अमिताभ बच्चन ने कोमल के इस सवाल का जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये की रकम जीतने के बाद बताया कि उनका भी जन्म वर्ष 1942 में 11 अक्टूबर को हुआ था, जब भारत छोड़ो आंदोलन देश में उफान पर था।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उस वक्त उनकी मां तेजी बच्चन गर्भवती थीं और उनका आठवां महीना चल रहा था। उसी दौरान उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक जुलूस को अपने घर के नीचे से निकलते हुए देखा और वे भी नारे लगाते हुए इस जुलूस में शामिल हो गई थीं।
बिग बी ने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन कहीं बाहर गए हुए थे। जब वे लौटकर आए तो उन्होंने घर पर तेजी बच्चन को नहीं देखा। ऐसे में वे बहुत घबरा गईं कि आखिर इस हालत में तेजी कहां चली गईं। बाद में तेजी बच्चन वापस लौटीं और उन्होंने उनके पिता को बताया कि वे जुलूस में शामिल होकर आगे बढ़ गई थीं।
इन्होंने सुझाया नाम
अमिताभ बच्चन के मुताबिक उस वक्त उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ उनके एक दोस्त भी आए हुए थे। उन्हें नहीं मालूम था कि उनकी मां गर्भवती हैं। जब उन्हें इसका पता चल गया तो उन्होंने उनके पिता से कहा कि यदि लड़का होता है तो उसका नाम इंकलाब रख देना चाहिए। हंसते हुए उन्होंने यह बात कही थी।
इनसे मिला नाम
हालांकि, अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब न रखकर अमिताभ रखा गया। उन्हें यह नाम किसी और ने नहीं, बल्कि महान साहित्यकार और उनके पिता के बहुत अच्छे दोस्त सुमित्रानंदन पंत ने दिया था। जिस तरीके से अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने महान साहित्यकार के रूप में नाम कमाया, अमिताभ बच्चन ने भी फिल्मी दुनिया में अपनी मेहनत से उसी तरह से नाम कमा लिया और लोगों के लिए आदर्श बन गए।
पढ़ें इस फिल्म में एक साथ नजर आए थे अमिताभ-रेखा-जया, और इसी फिल्म को देख भड़क जाते थे बिग बी