जाने माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ में अभी हाल ही में जो कुछ भी हुआ है और देखने को मिला है उसके बाद में बहुत ही बड़ी संख्या में लोग उनके साथ में देखने में आ रहे है और हर कोई बस यही ही कह रहा है कि अर्नब को सपोर्ट की ऐसे वक्त में बड़ी जरूरत है क्योंकि जिस तरह की स्थितियां उनके साथ में बनी है वो हर किसी के लिए और पत्रकारिकता जगत के लिए चिंता का विषय बन गयी है. मगर अब उनके सपोर्ट में भी कई सारे लोग है जो खुलकर के आ रहे है और आवाज बुलंद कर रहे है.
कंगना ने पहले तो एक ट्वीट किया है जिसमे वो कहती है कि ये पप्पू प्रो को इतना गुस्सा क्यों आता है? पेंग्विन को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर इनको आपके बाल खींचने दे जो करना है करने दे इनके चेहरे पर मुस्कान आने दे, आजादी का कर्ज चुकाना है.
View this post on Instagram
इसके बाद में कंगना ने एक और विडियो भी पोस्ट किया जिसमे वो कहती है कि आज आपने अर्नब के घर में घुसकर के ये सब कुछ किया है लेकिन कितनो के साथ में ऐसा करेंगे आप? कितनो के घर आप तोड़ेंगे? सोनिया सेना कितने मुंह बंद करेंगे ये जितने मुंह बंद करेंगे उतने ही मुंह और बढ़ते चले जायेंगे. कंगना ने खुलकर के इन लोगो का विरोध किया और बहुत ही बड़े स्तर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वो इन सब के विरोध में खुलकर खड़ी है.
अब इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया महाराष्ट्र की सरकार की तरफ से आती है ये तो देखने वाली ही बात होगी क्योंकि अभी ये मामला काफी गरम तौर से गुजर रहा है और यहां पर जो कुछ भी हो सकता है जो हमें नजर आ रहा है कि दोनों पक्षों ने कमर कसी हुई है.