अभी नवम्बर का महीना चल रहा है और ये अपने आप में त्यौहारों का सीजन रहने वाला है क्योंकि दिवाली से लेकर धनतेरस समेत कई सारे अच्छे खासे त्यौहार तो आने ही है, साथ ही साथ में इन दिनों में रविवार और शनिवार भी तो वैसे ही रहने वाले है और इसी कारण से छुट्टियों का थोडा अभाव ही रहेगा और इस कारण से कई लोगो को शायद थोड़ी दिक्कत जरुर हो सकती है लेकिन ये दिक्कते बहुत ही अधिक समय तक रहने वाली है. चलिए फिर इस महीने के बैंकिंग होलीडेज के बारे में थोडा जान लेते है.
अभी की बात करे तो जानकारी के अनुसार नवम्बर के महीने में कुल 9 दिन की छुट्टियाँ रहने वाली है यानी इन दिनों में बैंकिंग होलीडेज रहेंगे. सबसे पहली छुट्टी यानी 1 नवम्बर की तो बीत ही चुकी है जिसको रविवार थी. अब आगे की आठ छुट्टियों का निर्धारण कुछ इस तरह से है.
8 नवम्बर को रविवार है, इसके बाद में 14 नवम्बर को दिवाली है फिर 15 नवम्बर को गोवर्धन पूजा का अवकाश रहेगा. अब आते है 16 नवम्बर पर तो इस दिन भैया दूज की छुट्टी रहेगी. वही 22 नवम्बर को फिर रविवार रहने वाला है और 28 नवम्बर को चौथा शनिवार होगा और 29 को तो रविवार है ही, इसके बाद में 30 नवम्बर को जाते जाते गुरु नानक जयंती की भी छुट्टी है. यानी इस महीने में छुट्टियो की तो भरमार है और बैंक काफी ज्यादा दिन बंद रहने जा रहे है.
ऐसे में आप हो सके तो जल्द से जल्द काम अपने निपटा ही ले और कल के भरोसे रहने से बेहतर है कि आप इनको आज ही कर ले. हालांकि इसके कारण बैंकिंग कम्पनियों को कुछ घाटा भी उठाना ही पड़ता है क्योंकि जिस तरह की स्थिति अभी इन दिनों में बनी है वो कही न कही उनको पहले ही प्रभावित कर रहा है और फिर ऊपर से छुट्टियाँ होती है तो फिर काम और बढ़ ही जाता है.