बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख़ खान बीते 2 नवंबर को 55 साल के हो गए। बैसे तो उनके जन्मदिन के मौके पर मन्नत पर भीड़ लगी रहती थी, लेकिन कोरोना काल में साेशल डिस्टेंसिंग की बजह से फैंस ने अपना प्यार सोशल मीडिया पर दिखाया। साेशल डिस्टेंसिंग के दौर में सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने दुआओं का अंबार लगा दिया।
मीडिया खबरों के अनुसार, उनके फैंस की दीवानगी इस कदर रही की कोरोना को ध्यान में रखते हुए बर्थडे पर 5555 फिगर में पीपीई किट्स, सैनिटाइजर डोनेट किए। इसी के साथ शाहरुख़ ने भी फैंस का दिल रखते हुए एक स्पेशल वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया। अब पहले आप उनका वायरल वीडियो देख लीजिये फिर पढ़िए बाकि की जानकारी।
‘अगला बर्थडे साथ मनाएंगे’
Thank you all… hope to see you soon again. Stay safe… Love always! pic.twitter.com/oSw7qLP6bE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2020
शाहरुख ने समंदर किनारे रिकॉर्ड किए इस वीडियो में कहा:-
‘आप सबकी दुआओं के लिए बहुत धन्यवाद देने के लिए यह वीडियो बनाया है। SRK यूनिवर्स, फैन्स क्लब और भी वे सब जिनका नाम मैं भूल रहा हूं। आप सभी को भी जिन्होंने ब्लड डोनेशन, पीपीई किट्स और बाकी जरूरत की चीजें देने के लिए भी धन्यवाद। आप मेरी तरह लवर बॉय नहीं बन सकते जब तक आप प्यार नहीं फैलाएंगे। आप सबको बहुत प्यार। अगले साल और भी बेहतर बर्थडे पार्टी होगी। 56वां बर्थडे 55वें से बेहतर होगा। लव यू ऑल।’
जरूरतमंदों पर लुटा फैन्स का प्यार

किंग खान के बर्थडे पर कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए, उनके फैंस ने जरूरतमंदों का भी खयाल रखा। किंग खान के एक फैंस क्लब ने कोविड किट में 5,555 मास्क, सैनिटाइजर और खाने की चीजें शामिल करते हुए जरुरतमंदो को दी। वीडियो में भी शाहरुख ने फैन्स के इस काम की काफी सराहना की।
‘इस बार सूना रहा मन्नत’

शाहरुख़ का बर्थडे हो और सेलिब्रेशन न हो ऐसा भला हो सकता है क्या… आप यही सोच रहे होंगे…है ना. लेकिन इस बार सब उलट हुआ। ना शाहरुख़ मुंबई में थे और ना ही मन्नत पर हजार-लाखो फैंस की भीड़ दिखी। फैंस तो कोबिड की बजह से नदारद थे, लेकिन शाहरुख़ अपनी आईपीएल टीम की बजह से।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, शाहरुख खान इन दिनों यूएई में हैं। जहां आईपीएल के 13वें सीजन में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी हिस्सा लिया था। इसी बजह से शाहरुख़ खान मुंबई में नहीं थे। लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए ख़ास वीडियो जरूर जारी किया। जो आपने ऊपर देख ही लिया होगा।