नवाज़ुद्दीन सिद्धकी आज की तारीख में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा नाम है, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाथरस मामले पर अपना पक्ष जाहिर किया। इस दौरान जातिभेद को लेकर उन्होंने अपनी राय रखी। बातचीत में जातिवाद के मुद्दे पर उनका भी दर्द छल्क गया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- कि मेरी दादी छोटी जाति से ताल्लुक रखती थी। आज भी मेरी दादी की वजह से उन्हें गांव में एक्सेप्ट नहीं किया जाता है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि आज मैं बहुत फेमस हूं, इससे भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। यह उनके भीतर गहराई तक बसा हुआ है। यह भावना उनकी रगों में है। वह इसे अपना गौरव मानते है। यही कारण है कि आज भी गांव के लोग जातिवाद की भावना लिए बैठे और वह आज भी हमें नहीं अपनाते हैं।

हाथरस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी राय रखते हुए कहा- कि जो गलत है वह गलत है। हाथरस में जो हुआ उसके खिलाफ हमारा कलाकार समुदाय भी बोल रहा है और बोलना बहुत जरूरी भी है, क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सांवले रंग को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं इन फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करते हुए ही बड़ा हुआ हूं। मैंने खुद को गोरा करने के लिए बहुत समय बर्बाद किया है। आपने बॉलीवुड में किसी भी मेल एक्टर या फीमेल एक्टर को काला देखा नहीं देखा होगा। पहले मुझे बहुत ही अजीब वाली फीलिंग हुआ करती थी, लेकिन बाद में मैंने एक अच्छी चीज महसूस की और वह यह है कि जब मैं अपने चेहरे को कुछ नहीं कर सकता तो इसलिए मुझे अपने काम पर फोकस करना चाहिए।

मैंने इसी पर काम करना शुरू किया। मुझे पता था कि चेहरे और पर्सनैलिटी के मामले में मैं कुछ भी नहीं कर सकता, लेकिन इस ट्रॉमा से निकलने के लिए मुझे काफी लंबा समय लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इस से बाहर निकल पाया और मेरा फैसला सही साबित हुआ।

आज नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय के दम पर अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहचान उनके चेहरे से नहीं बल्कि उनके काम से की जाती है। उनके काम को लेकर उनकी तारीफ करने वाले लोग कहते हैं कि नवाजुद्दीन अभिनय असल मायने में बॉलिवुड के नाम को चरितार्थ करते हैं। बात नवाज़ुद्दीन सिद्धकी प्रोफेशनल लाइफ की करें तो वह हाल-फिलहाल जोगीरा सा रा रा रा और बोले चूड़ियां में नजर आने वाले है। वह इन दोनों फिल्मों पर इन दिनों काम कर रहे हैं।