प्रभास को तो आप जानते ही होंगे जो अपने आप में काफी ज्यादा बड़े और जाने माने सुपरस्टार है और उनको अधिकतर लोग बाहुबली फिल्म के बाद से ही जानने भी लगे है और इस फिल्म ने ही उनके भाव भी काफी ज्यादा बढाए है और उसके बाद से ही वो लोगो की नजरो में भी आने लग गये. आज हम बात कर रहे है कि आखिर प्रभास के पास में आज की डेट में कितना पैसा है और कितना कुछ उन्होंने हासिल कर रखा है? अगर आप पूरी बाते जानेंगे तो आपको जानकर के वाकई में हैरानी ही होगी.
प्रभास की नेट वर्थ की बात करे तो आज की डेट में उनकी नेट वर्थ पूरे 196 करोड़ की है और इसके अलावा अभी उनकी औसत सालाना आय 45 करोड़ रूपये की हो चली है. उनके पास में आज की तारीख में सब कुछ मौजूद है और कोई कमी नही है. प्रभास ने हाल ही में एक फ़ार्म हाउस भी खरीदा है.
इस फ़ार्म हाउस की कीमत पूरे 60 करोड़ रूपये बताई जा रही है. ये काफी आलीशान है और इसके अलावा उनके पास में एक शानदार बँगला भी है जो हैदाराबाद के सबसे पोश इलाके में मौजूद है. इसके अलावा उनके पास में एक शानदार अपनी पर्सनल जिम है कहा जाता है कि उन्होंने इस जिम पर ही डेढ़ करोड़ रूपये खर्च कर दिए है. उनके पास में कई महँगी गाड़ियां भी है.
उनकी जिन गाडियों की हम लोग बात करते है तो फिर उनमे से एक चार करोड़ की गाडी रेंज रोवर भी है जो सबसे अधिक आलीशान और लग्जरी मानी जाती है. जिस तरह से वो जीवन में आगे बढ़ रहे है लग रहा है कि आने वालेदिनों में उनकी सम्पति और ज्यादा ही बढ़ने वाली है और इससे उनको कोई भी रोक नही सकता है. कही न कही ये बहुत ही ख़ास है.