दशहरे के समय में ग्रह नक्षत्रो की दशा और दिशा में काफी अधिक बदलाव आया है और ये बदलाव अपने आप में काफी अधिक महत्त्वपूर्ण रहा है जो दर्शाता है कि चीजे काफी अच्छी होने जा रही है और अभी के अनुमान बताते है कि जो शुक्र और मंगल की दिशाएं परिवर्तित हुई है उसके कारण चीजे काफी ज्यादा बदल गयी है और ये बदलाव बहुत ही अधिक ख़ास और महत्त्वपूर्ण है जिससे कुछ राशियो का अच्छा समय शुरू हो गया है और इसे आप बहुत ही जल्द महसूस भी करने लग जायेंगे.
कुल ये पांच राशियाँ है जिनके नाम है वृषभ, वृश्चिक, मकर, धनु और कर्क. इन पांचो राशियों के लिए ये समय काफी अधिक सकारात्मक प्रभाव लेकर के आया है और ये प्रभाव कुछ ऐसा है कि इसके कारण आपका समय और आपके काम पहले की तुलना में काफी अधिक अच्छे स्तर पर जा पहुँचने वाले है.
आपके जो भी काम अटक रहे थे वो अब धीरे धीरे करके सफ़लता के साथ में पूरे होने लग जायेंगे. आपके जीवन में आने वाली अडचने दूर हो जायेगी. अगर कोई काम या फिर कोई पैसा फंसा हुआ है और आप तक नही आ रहा था तो वो भी आने लग जाएगा जो आपको फायदा देने का कार्य करेगा. कही न कही ये चीज बहुत ही अधिक अच्छी है और आपको ये स्वास्थ्य के रूप में भी लाभ देने वाला काल साबित होगा.
इसके अलावा आपको यदि कोई बीमारी आदि लगी है तो वो भी धीरे धीरे कटेगी और कम होती चली जायेगी जिसके कारण चीजे पहले की तुलना में अच्छी होगी और आप जीवन में अपने लक्ष्यों को और भी अधिक आसानी के साथ में प्राप्त कर सकेंगे. कही न कही इस बात को बहुत से लोग है जो मानते भी है और ये अच्छे योग है जो जीवन को बेहतर बनायेंगे.