अगर हम लोग अभी की बात करे तो नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच में बिलकुल भी नही बन रही है और दोनों ही एक दुसरे के बिलकुल ही आमने सामने हो रखे है. ऐसा लगता है जैसे बस इनका मकसद एक दुसरे को हराना ही हो और इसके लिए वो किसी भी हद तक चले जायेंगे जो नजर भी आ रहा है. मगर जब हम लोग बात करते है इस चीज की कि राजनीति में भी कुछ नैतिकता होती है तो वो भी यहाँ पर नजर आ ही जाती है.
अभी हाल ही में चिराग पासवान के पिता यानी रामविलास पासवान का निधन हुआ और उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आयी वैसे ही वो काफी ज्यादा दुखी हो गये. उनकी शोक सभा में सब लोग आये और सब के साथ में नीतीश कुमार भी पहुंचे थे जिनके चिराग पासवान ने सब लोगो के सामने चरण छुए.
जब ये चरण छूने वाली फोटो वायरल हुई तो उन्होंने यानी चिराग पासवान ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मेरा नीतीश कुमार के साथ में एक व्यक्तिगत सम्बन्ध भी है और वो हमेशा रहेगा जिसके चलते हुए उनको सम्मान तो बड़े होने के नाते देना ही होता है और इस कारन से चिराग ने उनके चरण छुए और ये उनके पिता के दिए हुए अच्छे संस्कारों को भी बताता है जो बाकी युवा नेताओं में काफी कम ही देखने में आते है है और इस बात में कोई भी शक नही है.
खैर बाकी तो जो कुछ भी है समय के साथ में चीजे सामने आती रहती है और लोग उस पर तरह तरह से टिप्पणियां भी देते रहते है जो अपने आप में थोडा सा विचिलित करने वाला रहता है. कही न कही ये बात आप ही नही बल्कि बहुत से लोग भी बहुत ही बेहतर तरीके से समझते होंगे.