कौन बनेगा करोड़पति जो अपनी शुरुआत से ही लोगों को लखपति बनाने की धारा में काम कर रहा है। मंगलवार को केबीसी शो फरहत नाज के साथ खत्म हुआ था। नाज ने मंगलवार को आठवें सवाल का जवाब देकर 80,000 रूपये तक जीत लिए थे। ऐसे में बुधवार को शो की शुरुआत पर भी नाज के ही साथ हुई। इस दौरान शो में पहला सवाल नाज से से 1,60,000 के लिए पूछा गया, जिसके जवाब में फरहत ने फटाक से जवाब दे दिया।

इसके बाद पर नाज इसी तरह सभी लाइफलाइन को यूज करते हुए 25 लाख तक की सीढ़ी तक चढ़ गई। अब तक उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो गई थी, जिसके चलते नाज को 25 लाख री रकम लेकर ही शो से क्विट करना पड़ा। दरअसल 50 लाख के लिए पूछे गए सवाल का जवाब फरहत नाज को नहीं पता था।

यह बात सभी जानते हैं कि केबीसी में बहुत कम खिलाड़ी रिस्क उठाते हैं। फरहत नाज ने भी 25 लाख की रकम लेकर शो से क्विट करना इसलिए ठीक समझा क्योंकि 50 लाख के लिए पूछे गए सवाल का जवाब वह बिल्कुल नहीं जानती थी। ऐसे में वह रिस्क लेकर 3,60000 पर नहीं गिरना चाहती थी, जिसके चलते उन्होंने शो से क्विट कर दिया।

50 लाख के लिए फरहत नाज से पूछा गया सवाल भारतीय इतिहास से जुड़ा था। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था।
A.बीबी मुबारिका
B.मेहर-उन-निसा
C.सिकंदर जहां
D.मुहम्मदी खानुम

बता दे इसका सही जवाब मोहम्मदी खानुम है।