बहुत जल्द अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज़ होने वाली है वैसे सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है और हाल ही में फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज़ हुए है अक्षय कुमार अपनी फिल्म को जोरो शोरों से प्रमोशन रह रहे है और वो हर बार की तरह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे जहा पर उन्होंने काफी मस्ती भी की थी
इसको लेकर कपिल ने एक ट्वीट भी किया था कपिल ने “आने ट्वीट में लिखा इतने लंबे समय के बाद शूट के दौरान प्यार और मजे के लिए धन्यवाद पाजी. आपने हमेशा की तरह आग लगा दी.बहुत सारा प्यार और इज्जत. आपको और आपकी टीम को ‘लक्ष्मी बम’ के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं” कपिल के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अक्षय ने कहा
I think my film promotions are incomplete without your show now…either it’s that or you bribe all my film’s marketing team 😂😂 But seriously thank you for a fun day, see you soon 🤗 https://t.co/qD9uLAbd1P
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 19, 2020
“मुझे लगता है कि मेरी फिल्म के प्रमोशन अब आपके शो के बिना अधूरे हैं. या तो यह आप हैं या आप मेरी सभी फिल्म की मार्केटिंग टीम को घूस देते हैं. लेकिन एक मजेदार दिन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. जल्द ही मिलते हैं”
अक्षय के इस ट्वीट पर लोगो भी अपने रिएक्शन दे रहे है बता दे की अक्षय की ये फिल्म इस साल मई में रिलीज होने वाली थी पर दूसरी फिल्मो की तरह लॉक डाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म को साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया और ये फिल्म एक साउथ की सुपरहिट फिल्म कंचना की रीमेक है बता दे की इस फिल्म में राघव लॉरेंस लाद रोले में नजर आए थे।