श्वेता तिवारी को तो आप जानते ही है जो कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े और जाने माने नामो में से एक है और उनके आइटम सोंग से लेकर उनके सीरियल तक सब कुछ लोगो के लिए पहली पसंद एक लम्बे वक्त से बने रहे है और कसौटी जिन्दगी की सीरियल से शुरुआत करने वाली श्वेता आज भी लोगो के दिलो पर राज करती है और अब तो श्वेता के पीछे उनकी बेटी यानी पलक तिवारी भी आ गयी है जो बिलकुल अपनी ही माँ की तरह बहुत ही बेमिसाल खूबसूरत है.
दोनों का ग्लैमर एक तरह से मिला दिया जाये तो बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हीरोइने इन माँ बेटी के आगे पानी भरते हुए नजर आती है और ये बात अपने आप में सच भी है क्योंकि तस्वीरे तो ऐसा ही कुछ बयान भी करती है. अगर आप देखेंगे तो श्वेता तिवारी और पलक तिवारी की कुछ एक तस्वीरे है
जो इन दिनों में सामने आयी है और इन तस्वीरो को देखने से मालूम चलता है कि वाकई में वो कमाल की है. पूल में इन दिनों में श्वेता और उनकी बेटी पलक दोनों ही काफी ज्यादा मस्ती करते हुए नजर आ रही है और इसकी अच्छी खासी तस्वीरे भी है जो हमने वायरल होते हुए देखी है
और इन तस्वीरो को अगर आप देखेंगे तो इनको देखकर के ही मालूम चल जायेगी कि अगर माँ सुन्दर है तो बेटी बेमिसाल है और दोनों को ही फैन्स गुजारिश करते हुए मिल जायेंगे कि अब उनको एक बार फिर से इंडस्ट्री में कदम रखना चाहिए और एक बार दुबारा से टीआरपी पर कब्जा कर ही लेना चाहिये.
अब इसमें वक्त लगेगा नही लगेगा ये तो वक्त वाले ही जाने लेकिन इतना जरुर साफ़ है कि कई लोगो को ये चीजे अभी हजम नही हो रही है कि वो इतनी ज्यादा लोकप्रिय है और इस वजह से गलत कमेन्ट वाले लोग भी खूब मिल जायेंगे लेकिन उससे कोई फर्क उनको पड़ता नही है.