अभिनेत्री सना खान और गुरमीत चौधरी की मूवी वजह तुम हो का ट्रेलर बोल्डनेस से भरा हुआ है. 2 दिसंबर को रिलीज हो रही यह मूवी वैसे तो एक सस्पेंस थ्रिलर है लेकिन इसमें जिस्म और रोमांस का जम कर तड़का लगाया गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी यह मूवी की सबसे बोल्ड फिल्म है. यहां देखें फिल्म का तड़कता भड़कता ट्रेलर –