बॉलीवुड के कई राज आज भी लोगों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। इन अनसुलझे रहस्यों केबारे में आज तक कोई भी नहीं जान पाया है मामला चाहे किसी की मौत का हो, किसी कीसगाई टूटने का या फिर ब्रेकअप का। सभी पर्दें के भीतर दफन हैं। बॉलीवुड की इननामचीन हस्तियों के राज आज भी मिस्ट्री बने हुए हैं।
रेखा के सिंदूर का राज आखिर क्या है..
प्रसिद्धअभिनेत्री रेखाआज भी सिंदूर लगाती हैं। रेखा की शादी वर्ष 1991 में दिल्ली के बिजनसमैन मुकेश अग्रवालसे हुई थी, लेकिन एक सालभर के भीतरही मुकेश ने आत्महत्या कर ली, उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि उनकी मौत के लिएकिसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए, इस दौरान रेखा किसी काम सेलंदन गई हुई थी। इसके बाद रेखाने विनोद मेहरा से शादी कर ली। हालांकि विनोद की भी अब मौतहो चुकी है, लेकिन रेखा ने इस बात को कभी खुलकरनहीं स्वीकारा।आश्चर्य की बात तोयह है कि रेखा आज भी मांग में सिंदूर लगाती हैं और सुहागिन की तरह रहती हैं। इसकीअसली वजह क्या है। यह आज तक राज ही बना हुआ है।
जिया की हत्या या आत्महत्या, बनी हुई है मिस्ट्री
निःशब्द, गजनी एवं हाउसफुल जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली 25 वर्षीय अभिनेत्री जिया खान 3 जून 2013 को अपने जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत मिली थीं। शुरुआत में तो ये आत्महत्या का मामला समझा जा रहा था, लेकिन इस पूरे वाकये में तब मोड़ आया, जब जिया की मां ने सूरज पंचोली को अपनी बेटी का कातिल करार दिया, इसके बाद पूरा मामला ही उलट गया। पिछले वर्ष दिसंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक जिया की मौत से कुछ महीने पहले वह प्रेग्नेंट थीं, उनके प्रेमी सूरज पंचोली ने जिया को अबॉर्शन की दवाई दी थी,भ्रूण को सूरज ने ही टॉयलेट में बहा दिया था, इस घटना के बाद जिया पूरी तरह टूट गई थीं। सूरज भी उससे दूरियां रखने लगा था। इसके बाद जिया डिप्रेशन में चली गई। कुछ दिन बाद जिया की मौत हो गई। लेकिन जिया की मौत का रहस्य अभी तक मिस्ट्री बना हुआ है, मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, इसकी जांच सीबीआई कर रही है।
खुदगिरीं या गिराई गई थीं दिव्या
5अप्रैल1993 की रात को लगभग 11 बजे का वक्त था। मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिरकर मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत हो गई थी। उस समय दिव्या उम्र महज 19 साल थी, उन्होने सुसाइडकिया था, या उनका मर्डर हुआ था। घटना को 23 साल से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन यह बात आज भी मिस्ट्री बनी हुई है।