हाल ही में ऐपल ने अपनी नई आईफोन 12 सीरीज के बॉक्स में चार्जर और इयरफोन न देने का फैसला किया। ऐपल का तर्क है कि ऐसा करने से प्लास्टिक का कम इस्तेमाल होगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। हालांकि ऐपल के इस फैसले का भले ही विरोधी कंपनियों ने मजाक उड़ाया हो, लेकिन जल्द ही दूसरे ब्रांड्स भी इस ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ सकते हैं। वही कढ़ी में Xiaomi ने भी कदम रख दिया है।
दरअसल शाओमी ने स्मार्टफोन की पैकेजिंग में प्लास्टिक के इस्तेमाल को 60% तक घटाने का फैसला किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत ही यूरोप मार्केट से की है। हालांकि खास बात है कि फोन के साथ आने वाली अक्सेसरीज में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसा करने से प्रॉडक्शन की कॉस्ट भी कम होगी, साथ ही पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा। शाओमी नए रिटेल बॉक्स की शुरुआत अपने नए स्मार्टफोन मी 10टी लाइट से करने जा रही है। नया रिटेल बॉक्स पुराने के मुकाबले कम प्लास्टिक वाला होगा। यह पेपर का बना होगा और अनबॉक्स करने के बाद खराब हो जाएगा।
We unboxed the #Mi10TLite – Atlantic Blue variant 😎 You'll get all the essentials, just with less plastic waste. Starting in Europe, we've committed to reducing plastic packaging by about 60%. 🌏 pic.twitter.com/ai1yq3YR92
— Xiaomi (@Xiaomi) October 20, 2020
वही शाओमी के रिटेल बॉक्स के डिजाइन में बदलाव होने का यह मतलब बिलकुल नहीं है कि बॉक्स में मिलने वाली अक्सेसरीज कम हो जाएगी। कंपनी के बॉक्स में अभी भी चार्जर, यूएसबी टाइप-सी केबल और टीपीयू केस मिलता रहेगा।