हाल के दिनों में लोजपा प्रमुख चिराग नीतीश कुमार के खिलाफ खासे हमलावर रहे हैं, उनको कई तरह की चुनौतियों के साथ नसीहत भी दे चुके हैं।
New Delhi, Oct 21 : बिहार में जारी चुनावी गहमा-गहमी के बीच लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर रही है, दरअसल मंगलवार को पटना में चिराग ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पिता रामविलास पासवान के श्राद्ध के दौरान सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए थे, पटना स्थित पार्टी ऑफिस में आयोजित भोज में जब नीतीश कुमार पहुंचे तो चिराग ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया, इसके बाद नीतीश ने चिराग के साथ ही उनकी मां से भी मुलाकात की थी।
नीतीश पहुंचे
अपने पुराने साथी रामविलास पासवान के श्राद्ध में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तेजस्वी और चिराग पासवान के साथ कई तस्वीरें सामने आई है, श्राद्ध में पहुंचे नीतीश ने प्रसाद रुपी मिठाई खाने के बाद चिराग से बात भी की थी, सीएम के पैर छूने पर चिराग पासवान ने कहा कि वह उनका व्यक्तिगत संबंध हैं और हमेशा रहेगा।
नीतीश के खिलाफ हमलावर
दरअसल हाल के दिनों में लोजपा प्रमुख चिराग नीतीश कुमार के खिलाफ खासे हमलावर रहे हैं, उनको कई तरह की चुनौतियों के साथ नसीहत भी दे चुके हैं, हालांकि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बावजूद भी नीतीश रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके संस्कार में शामिल हुए थे, मंगलवार को हुए श्राद्ध कर्म के बाद लोजपा ने अब रामविलास पासवान के अस्थि कलश को हर जिले में भेजने की तैयारी शुरु कर दी है।
हर जिले में अस्थि कलश
मंगलवार को पटना में आयोजित रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म और बह्मभोज के मौके पर चिराग ने अपने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को पिता पासवान का अस्थि कलश सौंपे, ये अस्थि कलश बिहार के सभी जिलों में जाएगा, चिराग ने अपनी पार्टी लोजपा के जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में श्रद्धाजलि सभा करने और अस्थि कलश विसर्जित करने का आदेश दिया है, लोजपा के सभी जिलाध्यक्षों को पार्टी ऑफिस में बुलाया गया था।