बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बना चुकी सनी लियोनी (Sunny leone) इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। इस चर्चा की वजह है उनका ताजा इंटरव्यू जिसमें उन्होंने अपने कुछ ऐसे राज से पर्दा उठाया है कि आप भी हैरान रह जाएंगे। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सनी ने यह स्वीकार किया कि एक बार उनके पिता ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।
सनी ने बताया कि टीनएज में उनका दिल तब टूटा था जब वे परिवार के साथ मिशिगन से कैलिफोर्निया शिफ्ट हुई थीं। सनी ने बताया – हम मिशिन में एक साल रहे। यहां मैं एक हॉट लडके को डेट कर रही थी। वह इतना अच्छा था कि रोज मेरे लिए लव-लेटर लिखा करता था। सबकुछ अच्छा चल रहा था। रोमियो एंड जूलिएट का नाटक देखकर हमने पहली बार किस किया था और यह अद्भुत अनुभव था।
जब मुझे पता चला कि हम उस जगह को छोड़कर जा रहे हैं तो मेरा दिल टूट गया। वह बास्केटबॉल खेलता था। हॉट और हैंडसम था, लेकिन मेरे पेरेंट्स उसे पसंद नहीं करते थे। एक बार मेरे पिता ने हमे आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया था। दरअसल एक बार हम दोनों साथ थे और बड़े से हॉल के कॉर्नर में, मैं उसकी गोद में बैठी हुई थी। हम दोनों प्यार कर रहे थे कि अचानक मेरे पिता वहां आ गए और मुझे डांटने लगे। मैं डैड को देखकर काफी डर गई थी। वह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा हादसा था।
सनी ने खुद बताया कि उन्होंने पहली बार 11 साल की उम्र में किस किया था और महज 16 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार शारीरिक संबंध भी बना लिए थे। उनके हिसाब से ये कोई बड़ी बात नहीं है। आपको बता दें कि सनी का जन्म 13 मई 1981 को सर्निया ओंटारियों, कनाडा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। अपने करियर के चुनाव के कारण उन्होंने अपना नाम सनी रख लिया था। उन्होंने लियोनी सरनेम पेंटहाउस मैगजीन के पूर्व मालिक बॉब गुसियोन के नाम से लिया।