काजोल हमेशा से अपने कॉमेडियन और बेबाकी वाले बयानों के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं। ऐसे ने हाल ही में काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजोल अपनी बेटी न्यासा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर कुछ ऐसा कह देती है, जिसे सुनकर किंग खान खुद भी हैरान हो जाते हैं। दरअसल यह वायरल वीडियो कॉफी विद करण शो का है।

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस दौरान काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान बतौर गेस्ट आए थे। यह वीडियो करीबन दस साल पुराना है। वीडियो में काजोल से करण जोहर पूछते हैं कि अगर न्यासा शाहरुख खान के बेटे आर्यन संग 10 साल बाद भाग जाते हैं तो उस पर आपका क्या रिएक्शन रहेगा।

इसके जवाब में काजोल बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहती है कि कोई बात नहीं…दिलवाले दुल्हा ले जाएंगे। काजोल के स्टेटमेंट को सुनकर शाहरुख खान पहले थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाते हैं और फिर हैरान होकर काजल की तरफ देखने लगते हैं।

थोड़ी देर बाद शाहरुख खान करण जोहार और काजोल को देखते हुए कहते हैं, मुझे यह जोक बिल्कुल भी समझ में नहीं आया। मुझे इस बात का बहुत डर है अगर काजोल मेरी रिश्तेदार बन गई तो क्या होगा…ऐसा मैं सोच भी नहीं सकता। शाहरुख खान के इस जवाब पर काजोल और रानी मुखर्जी संग करण जौहर भी जोर से हंसने लगते हैं।

बता दे यह वीडियो आज से 10 साल पुराना है। इस दौरान शो मे करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को बतौर गेस्ट बुलाया था। इस दौरान सभी ने मिलकर काफी मस्ती की थी।