बॉलीवुड के बादशाह सोशल मीडिया पर इन दिनों खासा एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर समय-समय पर बड़े मजेदार पोस्ट डालते रहते हैं। हाल फिलहाल तो वह सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपने पिता को सिंगिंग के मामले में डांट-फटकार लगा रहा है।

यह बात सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बात चाहे ट्विटर की हो, फेसबुक की या उनके ब्लॉक की…वे समय-समय पर पोस्ट डालते रहते हैं। ऐसे ही उन्होंने हाल ही में एक बाप-बेटे की जोड़ी का हारमोनियम बजाते हुए वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बच्चा अपने पिता के साथ हारमोनियम की धुन पर सुर में सुर मिलाने की कोशिश में लगा हुआ है। हालांकि बीच में बच्चा अपने पिता को सही तरीके से गाने के लिए फटकार भी लगाने लगता है।
T 3694 – Child is the Father of Man ! pic.twitter.com/iO8G9URmUz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2020
अमिताभ बच्चन द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। वीडियो में पहले तो बच्चा अकेले ही गाता नजर आता है, लेकिन धीरे-धीरे जब उसके पिता उसके सुर ताल में उसका साथ देने लगते हैं तो वह अपने पिता को ठीक से गाना गाने के लिए डांट लगाता है।

वही इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने क्या ऑप्शन में लिखा है कि- बच्चा आदमी का पिता होता है… अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वही वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इन पिता-बेटे की जोड़ी काफी फेमस हो गई है।