रिया चक्रवर्ती काफी लम्बे समय तक जेल में रहने के बाद में आखिरकार बाहर आ गयी है और जब से वो बाहर आयी है तब से वो कुछ भी बोलने से परहेज ही कररही है क्योंकि उनको काफी ज्यादा मीडिया ट्रायल से गुजरना पड़ा है और ऐसे में आगे उनकी किस बात को किस तरह से पेश कर दिया जाए ये कोई भी नही जानता है तो इस कारण से रिया कुछ बोल नही रही है लेकिन सूत्र ये बता रहे है कि रिया और उनके वकील आगे बहुत बड़े एक्शन की तैयारी कर रहे है.
अगर आपको मालूम हो तो रिया चक्रवर्ती जब जेल से बाहर आयी थी तो उनके वकील ने कहा था कि जिन लोगो ने रिया के खिलाफ झूठे आरोप लगाये है उनके खिलाफ वो मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. अब अन्दर की खबर ये आ रही है कि रिया चक्रवर्ती सबसे पहले अंकिता लोखंडे पर एक्शन लेने जा रही है.
दरअसल अंकिता ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि जो सुशांत से बहुत प्यार करने का दावा करता हो वो क्या उसे ऐसा पदार्थ लेने के लिये कहेगा? जब आपको उसके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पता हो तब तो कोई भी नही करेगा. क्यों न इसे एक लापरवाही भरी हरकत माना जाए? यही नही अंकिता ने और भी कई मौको पर रिया का नाम न लेते हुए उस पर कई पोस्ट आदि किये थे जिसे लेकर के बवाल हुआ था और अब रिया इन बातो को झूठ करार दे रही है.
इसी आधार पर वो अंकिता के खिलाफ केस दर्ज करवा सकती है ऐसी खबरे आ रही है. अभी वकील ने इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नही दिया है लेकिन मालूम चला है कि जल्द ही ऐसा ही कुछ हो सकता है और जब ऐसा होगा तो काफी बड़ी मात्रा में बवाल भी देखने को मिल सकता है.