एक दौर था जब करीना कपूर और पटौदी नवाब सैफ अली खान के प्रेम के किस्से खबरों की गली-गली में चर्चा का विषय रहे थे। हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर कैसे करीना कपूर ने सैफ अली खान को शादी के लिए हां कर दिय़ा। ये बाद सभी जानते हैं कि प्यार के आगे किसी बात की अहमियत नहीं रह जाती। जहां दिल मजबूर हो जाए वहां दिमाग अक्सर काम करना बंद कर देता है, लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे कि करीना कपूर ने सैफ का दो बार शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इसके बाद जब तीसरी बार सैफ अली खान ने शादी के लिए प्रपोज किया तो उन्होंने हां कर दिय़ा।

करीना कपूर की जिंदगी में सैफ अली खान की एंट्री के बाद ही वह मीडिया से सोशल मीडिया तक चर्चाओं का विषय बन गई थी। वहीं सैफ अली खान से शादी को लेकर एक बार करीना कपूर ने बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मैं दो बार सैफ अली खान के प्रपोजल को ठुकरा चुकी थी।

यह बात सभी जानते हैं कि करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है। उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी। करीना कपूर और सैफ अली खान में 10 साल की उम्र का फर्क है। करीना सैफ से 10 साल छोटी है।

पटौदी नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी। करीना ने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया की दो बार सैफ नेउन उन्हें पैरिस में शादी के लिए प्रपोज किया था। इससे पहले दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था।

फिल्म टशन के सेट पर करीना कपूर और सैफ अली खान की मुलाकात हुई थी। साल 2008 में करीना कपूर और शाहिद का ब्रेकअप काफी खबरों का केंद्र रहा था। ऐसे में फिल्म टशन के सेट पर सैफ अली खान ने बेबो के आगे दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाया।

ऑन स्क्रीन शुरू हुई यह प्रेम कहानी ऑफस्क्रीन में तब्दील होने लगी। फिल्मी सेट के अलावा भी दोनों अक्सर एक साथ सपोर्ट किए जाने लगे। दोनों का कई जगहों पर एक साथ दिखना खबरों में छाने लगा।

सैफ और करीना की शादी इतनी आसान नहीं थी। दोनों जहां एक और काफी नामचीन परिवार से ताल्लुक रखते थे तो वहीं दूसरी ओर सैफ की मैरिड लाइफ भी शादी में रोड़े का एक कारण थी।

चौतरफा ना के ऊपर सैफ अली खान ने अपने प्यार को तवज्जो दी और ऐसे में उन्हें बेबो से शादी के लिए हा करवाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया कि सैफ ने उन्हें पेरिस में दो बार प्रपोज किया था। तब करीना ने कहा था मुझे नहीं पता क्योंकि मैं तुम्हें नहीं जानती हूं…

बेबो ने उस समय भी सैफ अली खान को साफ शब्दों में ना नहीं कहा था। बेवो का कहना था कि वह अभी फैसला नहीं ले सकती क्योंकि वह सबको अच्छे से नहीं जानती थी। ऐसे में दोनों ने साल 2008 से 2012 तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया।

आज करीना सैफ के साथ अपनी शादी के इस फैसले को अपनी जिंदगी का सबसे बेस्ट डिसीजन मानती हैं। बेबो का कहना है कि वह अपने फैसले और शादीशुदा जिंदगी काफी खुश है। बता दे करीना दोबारा मां बनने वाले हैं और फरवरी 2021 में वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। सैफ और करीना की पहली संतान तैमूर पटौदी अली खान है।