आनंद महिंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कभी वह किसी तस्वीर के साथ कैप्शन की गेम खेलते हैं, तो कभी किसी गरीब की मदद के लिए सामने आते हैं। आनंद महिंद्रा इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। ऐसे ने हाल ही में महाराष्ट्र में खंडाला के नजदीक बिजली की तारों में आई खराबी की खबर के बाद उसे ठीक करने वाले इलेक्ट्रिशियन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी काफी भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने एक वादा भी किया।
#Mumbai's power was cut off on Monday. The main reason for this was the channel in Khandala Ghat. There was a big breakdown and the channel was broken. MSEB employees have been working tirelessly for four days in a row…HATS..OFF.. pic.twitter.com/WfUwNWPkhI
— Dayanand Kamble (@dayakamPR) October 17, 2020
बिजली के तारों को ठीक करते कर्मचारी का वीडियो ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र इंफॉर्मेशन सेंटर के उपनिदेशक दयानंद कांबले ने कहा कि 55 सेकंड के इस वीडियो में एक वर्कर बेहद ऊंचाई पर हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन में आई खराबी को दूर करने की कोशिश कर रहा है।
I will think about & pray for the safety of these high-wire daredevils before complaining again…👍🏽🙏🏽 https://t.co/XcoxO4AD7j
— anand mahindra (@anandmahindra) October 17, 2020
इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि दोबारा शिकायत करने से पहले मैं ऊंचे तारों के इन खतरों के खिलाड़िओं के बारे में जरूर सोच लूंगा और उनकी हिफाजत के लिए प्रार्थना भी करूंगा। यह हमारी मदद के लिए खतरों से खेलते हैं।

अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने उपनिदेशक कांबले का नाम लेते हुए कहा कि एमएसईटीसीएल कर्मचारी द्वारा बिजली में आई खराबी को दूर करने के अभियान का यह चौथा दिन है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत लाइन में खराबी ही सोमवार को मुंबई में बिजली आपूर्ति में बाधा की मुख्य वजह रही थी। लोगों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

बता दे इससे पहले भी कई बार आनंद महिंद्रा ट्वीट के जरिए लोगो की भावनाओं, सुरक्षा और उनकी मदद के लिए अपना पक्ष जाहिर करते रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कई कंपटीशन भी रखे हैं। बात चाहे ई रिक्शा चालक की हो या डिश टीवी पर लटके बंदर की, आनंद महिंद्रा बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं।