अभी इन दिनों में हम लोग देख रहे है की किस तरह से लोग इन्टरनेट के जरिये लोगो की मदद करने के लिए आगे आ रहे है. बाबा का ढाबा फ्रॉम मालवीय नगर दिल्ली उसका सबसे बेहतरीन उदाहरण माना जा सकता है और हर कोई उनकी तारीफ़ भी कर रहा है लेकिन अभी हाल ही में लोगो के अन्दर जो सेंटिमेंट बना है वो सिर्फ उन तक ही सीमित नही रह गया है बल्कि और भी लोगो तक जा रहा है और ये आप काफी अच्छी बात भी कह सकते है कि ऐसा कुछ हो रहा है.
अब हाल ही में ट्विटर पर पुणे का रहने वाला एक बूढा कपल है जो वायरल हुआ है जिनके बारे में श्रीराज नायर ने पोस्ट किया था. इनके नाम है मेघा आमोल और नवाले भावाकार जो कि पुणे से है. बिलकुल बाबा के ढाबा की तरह ये कपल भी सिर्फ 20 रूपये में स्वादिष्ट मटकी भेल खिलाता है.
Megha Amol Nawale Bhawkar For punekars..
Just like Delhi's Baba ka Dhaba, here in pune is another couple serving one of the best matki bhel only for ₹20.
.
.
📍 Near Swami Vivekananda statute, Padmavati, Pune Satara Road #Pune
. pic.twitter.com/WWrugd2HlG— Shriraj Nair (@snshriraj) October 14, 2020
अब उन्होंने एड्रेस भी दिया कि ये लोग पुणे में स्वामी विवेकानंद स्टेचू के पास में बैठते है और भेल खिलाते है. जैसे ही ये पोस्ट हुआ वैसे ही इसको अच्छी खासी संख्या में रीट्वीट मिले और सोशल मीडिया पर लोगो ने ये कहा कि वो अबकी बार जब भी यहाँ पर जायेंगे तो उनके हाथ की भेल जरुर खायेंगे. खबरे बताती है कि इसके बाद से उनके पास में आने वाले भेल ग्राहकों की संख्या बढ़ी है जिससे इनके लिए घर का खर्च चलाना पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है.
अब अगर लोग इन्टरनेट का इसी तरह से एक दूसरे की मदद करने के लिए इस्तेमाल करेंगे तो वाकई में ये काफी बेहतरीन साबित हो सकता है जैसे कि इनके लिए भी हो रहा है और हर कोई उनकी तारीफ़ ही कर रहा है, कोई इसके खिलाफ भी नही हो सकता है.