बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की फिल्मों ने हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। जहां एक ओर हेमा मालिनी की बॉक्स ऑफिस की दुनिया काफी फेमस रही तो वही उनकी निजी जिंदगी भी किसी कहानी से कम नहीं है। यह बात सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी थी। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। उनसे उनके दो बेटे बॉबी देओल और सनी देओल हैं, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हेमा मालिनी सनी देओल से सिर्फ 8 साल छोटी हैं।

हाल ही में 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का जन्मदिन था। अपने जन्मदिन पर हेमा मालिनी 72 साल की हुई है। तो वही सनी देओल की उम्र 64 साल है। ऐसे में साफ है कि दोनों के बीच आठ साल का फर्क है।

खबरों की मानें तो हेमा मालिनी और सनी देओल के रिश्ते में दरार सबसे ज्यादा तब आई थी। जब हेमा ने अपनी बड़ी बेटी ईशा की शादी में सनी और बॉबी को इनवाइट किया, लेकिन दोनों ही इस शादी में नहीं पहुंचे। इसके बाद हेमा दोनों से खफा रहने लगी।

हेमा मालिनी पर लिखी गई किताब बियान्ड ड्रीम गर्ल में भी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर में कदम ना रखने वाली और ईशा की शादी के माले को ही रिश्तों में दरार का कारण बताया गया है। बता दे इस किताब को राम कमल मुखर्जी ने लिखा है

इसके अलावा सनी और बॉबी रक्षाबंधन के दौरान भी अहाना और ईशा से राखी बंधवाने नहीं जाते। वह उन्हें अपनी सौतेली बहन कहते हैं और अपने किसी भी घर के कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाते है।

सनी और बॉबी के बेटी की शादी में ना आने पर हेमा इस कदर खफा हो गई थी कि हेमा ने भी उसके बाद कभी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा। सनी और बॉबी दोनों ही अपनी मां प्रकाश कौर के बेहद करीब है इसलिए वह सदा हमेशा अपनी मां के ही साथ रहते हैं।

हेमा मालिनी ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने धर्मेंद्र से दूसरी शादी जरूर की, लेकिन कभी धर्मेंद्र का पहला घर टूटने का कारण नहीं बनी और ना ही कभी उस में आने वाली दरार की वजह रही।

वही बात हेमा मालिनी और सनी देओल के बयानों की करें तो दोनों ने कभी आपसी रिश्ते में मनमुटाव की बात मीडिया के सामने नहीं कुबूली है। हेमा मालिनी ने भी हमेशा अपने इंटरव्यू में यही कहा है कि उनके और सनी के बीच रिश्ते सही है।