नेहा कक्कर की शादी की खबरें सुर्खियों में आने के बाद आदित्य नारायण ने भी शादी का ऐलान कर दिया है। आदित्य नारायण जल्द ही अपनी गर्लफ्रैंड श्वेता से शादी करने वाले हैं। आदित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये ये खबर अपने फैंस संग शेयर की है। अचानक से ये खबर सामने आने के बाद आदित्य के फैंस काफी हैरान है।

गौरतलब है कि शादी के इंतजामों के लेकर आदित्य नरायण ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शादी काफी सिंपल तरीके मंदिर में की जायेगी। इसके साथ ही कोरोना के तहत जारी नियमों को ध्यान में रखते हुए शादी में काफी कम लोगों को बुलाया जा रहा है। आदित्य ने कहा कि सादी में सिर्फ परिवार ओक कुछ खास मेहमानों को ही बुलाया जा रहा है।

श्वेता संग अपने रिलेशनशिप को लेकर आदित्य ने कहा कि फिल्म शापित के दौरान दोनों एक दुसरे से मिले थे। इसी दौरान मैने एक दिन श्वेता को लंच के लिए ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने साफ तौर से मना कर दिया।

इसके बाद मेरी मां के समझाने पर वह लंच पर आई, लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की। वह शुरू से ही मुझे लड़कीबाज(वुमनाइजर) समझती थी। बाद में धीरे-धीरे बढ़ी मुलाकातों के बाद उनकी राय मेरे प्रति बदली।

बता दे आदित्या और श्वेता की शादी नेहा और रोहनप्रीत की शादी के बाद है। आदित्य ने शादी के इंतजामों के साथ ही तारीख का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इसी 1 दिसंबर को वह श्वेता संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अपने इस फैसले से वह काफी खुश है और परिवार में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है।

वहीं बात नेहा कक्कर की करे तो नेहा इसी 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंधने वाली है। नेहा और रोहन की शादी दिल्ली वाले घर से होगी। वहीं दोनों की शादी को लेकर दोनों परिवारों में तैयारियां भी शुरू हो गई है।