हम लोगो ने देखा है की बीते हुए वक्त में भारत देश में कुछ ख़ास भी अच्छा नही हुआ है. पहले तो साल के शुरुआत में करोना ने हाल बुरे किये, फिर लॉकडाउन लग गया, लोगो की नौकरियां चली गयी, व्यापार ठप्प हो गये, सरकार के पास पैसे की कमी पड़ने लगी और तो और अर्थव्यवस्था कई भारी प्रतिशत के साथ में गिरने लग गयी जिसकी कल्पना भी किसी ने नही की थी. ऐसे में लग नही रहा था कि देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आएगी मगर ऐसा नही हुआ पर अब इसे लेकर के अच्छी खबर आ रही है.
अभी की अच्छी खबर ये है कि सितम्बर महीने से ही देश की अर्थव्यवस्था दुबारा पटरी पर लौट आयी है. लोगो के व्यापार एक बार फिर से गुलजार होने लगे है, लोगो की नौकरियां फिर से लौट आई है, देश में बिजली की खपत बढ़ी है और तो और चीजे बेहतर हो रही है.
अभी की बात करे तो इस महीने का जीएसटी कलेक्शन 95480 करोड़ रूपये पहुँच गया है जो न सिर्फ पिछले महीने से बल्कि पिछले साल से भी ज्यादा है. देश में पेसेंजर व्हीकल्स की बिक्री भी काफी बढ़ गयी है और दुपहिया वाहनों की सेल ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिये है. इसके अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी उछाल है और बिजली की खपत पहले की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गयी है जो उद्योगों के पटरी पर चलने का प्रमाण है.
माना जा रहा है कि अगर ऐसा चलता रहता है तो आने वाले अगले साल तक लोगो की स्थिति काफी हद तक सामान्य होने लगेगी और चीजे पहले की तुलना में बेहतर हो सकती है जिसे आप एक तरह से गुड न्यूज़ कह सकते है और इससे बहुत से लोग है जिनको अच्छे खासे स्तर पर मदद होने की उम्मीद आप लगा सकते है.