नवरात्री का समय चल रहा है और ये अपने आप में सब लोगो के लिए काफी अधिक पवित्र त्यौहार माना जाता है क्योंकि लोग चाहते है की जो ये नौ दिन है इसमें माता रानी उन पर विशेष कृपा रखे और जो भी वो चाहते है वो उन्हें प्राप्त करने का आशीर्वाद मिल जाये. कही न कही हर कोई यही चाहता भी है की जीवन में वो जो कुछ भी चाहते है वो उन्हें मिले और इसके लिए आप चाहे तो फिर व्रत की जगह पर कुछ और चीजे भी कर सकते है जो कि आपके लिए काफी अधिक फायदे से भरी होने वाली है.
अगर आप व्रत नही रखते है तो कम से कम नवरात्री के पहले दिन घर में माँ की स्थापना लाल रंग का कपड़ा बिछाकर के मंदिर में जरुर कर दे क्योंकि कृपा के लिए माँ की स्थापना घर के अन्दर होना सबसे पहली जरूरत है.
इसके अलावा घर के अन्दर आप नौ दिनों तक सात्विक आहार रखे, मांस और शराब को प्रतिबंधित करे और हर रोज पशु को भोजन, अनाथ को वस्त्र और भिक्षुक को अपनी तरफ से धन का दान करे. आप जितना लोगो को देंगे माँ आपको उसका कई गुना आने वाले समय में कृपा के रूप में लौटा देगी और ये एक अच्छी बात है. यही नही अगर आप चाहे तो सिर्फ नवरात्रि के पहले और आठवे दिन यानी दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रख सकते है.
माना जाता है की जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों की बजाय सिर्फ इन दो दिन को ही व्रत रख लेते है उनको जीवन में इन नौ के नौ दिनों का फल एक साथ में मिल जाता है और इससे न सिर्फ सबके दुःख कट जाते है बल्कि जीवन में भी जो कुछ भी प्राप्ति करने की इच्छा या आन्कान्क्षा होती है वो भी आप प्राप्त कर लेते है.